200 Runs Cross In T20 World Cup 2024: पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में बना 200 पार स्कोर, Ashes में मिली कंगारू को जीत

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
200 Runs Cross In T20 World Cup: पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में बना 200 पार स्कोर, Ashes में मिली कंगारू को जीत

200 Runs Cross In T20 World Cup: USA और वेस्ट इंडीज में आयोजित टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच कल 8 जून को मैच खेला गया। बारबड़ोस के स्टेडियम में यह मैच खेला गया। इस विश्व कप में पहली बार किसी टीम ने 200 पार स्कोर बनाया है। कल खेले गए मैच में रेकॉर्ड्स भी बने है।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 200 पार स्कोर

ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली बार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 201 रन बनाए। इस टी 20 वर्ल्ड कप में पहली बार यह 200 पार स्कोर बना है। ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस पारी में अपना योगदान दिया है।

हेड (34), वार्नर (39), मार्श (35) और स्टॉयनिस (30) ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट निकाले। मोईन अली, जोफ़रा आर्चर, अदिल रशीद और लिविंगस्टन ने इस मैच में 1-1 विकेट्स लिए।

इंग्लैंड की टीम नहीं चेस कर पाई

जवाब में बल्लबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर बस 165 रन ही बना पाए। इस पारी में इंग्लैंड टीम को फिलिप (37) और जॉस बटलर (42) ने सही शुरुआत दी थी। लेकिन आगे जाकर कोई प्लेयर बड़ा स्कोर खड़ा न करने के कारण यह मैच इंग्लैंड को गवाना पड़ा।

पैट कमिंस और एडम झांपा ने इस मैच में 2-2 विकेट्स लिए। जोश हेज़लहुड और मार्कस स्टॉयनिस ने 1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में वापसी करते हुए इस मैच को 36 रन से जीत लिया।

मैच में दिखा टीम स्पिरिट और योगदान

इस मैच में आपको 366 रन बनते दिखाई दिए है। अब मेने टीम का योगदान इस लिए कहा क्योंकि इस 366 रन को बनाते देख हमे लगेगा कि किसी की सेंच्युरी या फिर कम से कम हालफ सेंच्युरी तो बननी चाहिए।

लेकिन इस मैच में एक भी अर्धशतक नहीं आया।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment