Adani-Paytm Deal: पेटीएम की तरफ से आया बड़ा बयान, सच आ गया सामने

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Adani-Paytm Deal: पेटीएम की तरफ से आया बड़ा बयान, सच आ गया सामने

Adani-Paytm Deal: पेटीएम के शेयर को बुधवार के दिन कुछ सुर्खियों के कारण अप्पर सर्किट लग गया है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है शुमार गौतम अदानी जो अदानी ग्रुप से है और उनका पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन में भागीदारी लेने का विचार जारी है।

पेटीएम की तरफ से डील को किया गया खारिज

पेटिएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार के दिन किसी कारण अदानी जी से मुलाकात की थी। शायद यह मीटिंग दोनो ग्रुप के बीच हो रही डील को अंतिम रूप देने वाली मीटिंग हो सकती थी।

लेकिन पेटीएम और अडानी ग्रुप दोनों की तरफ से जो बयान सामने आए हैं उनके मुताबिक यह दिल नहीं हो रही। डील को खारिज करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। शायद इन दोनों ग्रुप में किसी और चीज के कारण बातचीत चल रही होगी।

गौतम अदानी भारत के एक अरबपति बिजनेसमैन है। इनके साथ पेटीएम का हिस्सेदारी होना बड़ी बात थी। पेटीएम ने मात्र उनके फाउंडर विजय शेखर शर्मा जी की मुलाकात हिस्सेदारी से लेकर नही थी यह बात सामने लाई है। बात बताते हुए यह भी कहा गया है की पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन किसी भी प्रकार से अदानी जी के साथ हिस्सेदारी से लेकर कोई बात नही कर रहे।

क्या हो सकता है पेटीएम और अडानी ग्रुप की मुलाकात का कारण

Adani-Paytm Deal: पेटीएम की तरफ से आया बड़ा बयान, सच आ गया सामने

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर कुछ दिन पहले ही RBI का बैन हुआ था। इस बैन के बाद तो पेटीएम की नैया डूब सी गई थी मात्र पेटीएम ने आगे चलकर सुधार करके बैन तो हटा लिया मात्र नुकसान को कम नही कर सके।

पेटीएम की क्वार्टर 4 के रिझल्ट में 549.6 करोड़ रुपयों का घाटा दिखाई दे रहा है। शायद इसी के चलते अदानी जी से मुलाकात हुई होगी।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment