Apple Foldable Phone: का पहला फोल्डेबल फोन होगा 2027 में लॉन्च

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Apple Foldable Phone: का पहला फोल्डेबल फोन होगा 2027 में लॉन्च

Apple Foldable Phone: अभी के रिपोर्ट्स के अनुसार Apple कंपनी अभी फोल्डेबल स्मार्टफोन के रिसर्च में इनिशियल स्टेज पर काम कर रही है। लेकिन अभी के समय उनकी तरफ से कुछ न कुछ फोल्डेबल टेक्नोलोजी के लिए पेटेंट किया जा रहा है। बड़ी रिपोर्ट्स में पेटेंट की जानकारी सामने आ रही है लेकिन TrendForce ने अभी 2027 की कमिटमेंट बता दी है।

Apple iPhone Fold आएगा 2027 में

TrendForce यह एक रिसर्च एजेंसी है जो मार्केट में नई टेक्नोलजी के ट्रेंड्स पर रिसर्च करती रहती है। अभी के उनके नए रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, “Apple शायद 2027 में अपने फोल्डेबल फोन को मार्केट में ला सकता है”।

मार्च में इससे पहले एक जानकारी सामने आई थी। कोरियन आउटलेट के अनुसार इस फोल्डेबल iPhone के लॉन्च को 2026 के आखरी क्वार्टर से 2027 के फर्स्ट क्वार्टर में लॉन्च करने का कहा गया है। उसका कारण फोल्डेबल डिस्प्ले जैसे चीजों में सप्लाई के प्रॉब्लम को बताया गया है।

TrendForce की फोल्डेबल फोन मार्केट रिपोर्ट

Apple Foldable Phone: का पहला फोल्डेबल फोन होगा 2027 में लॉन्च

TrendForce के अनुसार अभी मार्केट में 17.8 मिलियन यूनिट्स शिप हुए है। अब इस रिपोर्ट को देखे तो यह नंबर टोटल स्मार्टफोन मार्केट के बस 1.5% का ही है।

स्मार्टफोन मार्केट में पहले 50% का शेयर रखने वाले स्मार्टफोन कंपनी Samsung के पास अब बहुत कम मार्केट शेयर बचा है। Samsung के फोल्ड स्मार्टफोन की भी उतनी ज्यादा सेल नहीं हो रही। 2023 में Huawei कंपनी की तरफ से 4G Pocket S के लॉन्च के बाद इस कंपनी ने भी अपने मार्केट शेयर में थोड़ा सुधार किया। यह पिछले साल के तीसरे क्वार्टर में चलने वाला सबसे सही फोल्डेबल स्मार्टफोन रहा था।

अभी मार्केट में सभी कंपनिया अपने फोल्डेबल फोन के सेल से लेकर लड़ रही है। किसी को उतनी सही राह नहीं मिल रही। अभी कुछ दिन पहले ही Motorola ने भी Razor सीरीज के साथ इस सीरीज में एंट्री की है। लेकिन उनको रिजल्ट कितना मिलेगा यह वक्त ही बताएगा।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment