Team India Coach: टीम इंडिया के कोच के लिए सचिन तेंदुलकर, अमित शाह, नरेंद्र मोदी का भी अप्लीकेशन

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Team India Coach: टीम इंडिया के कोच के लिए सचिन तेंदुलकर, अमित शाह, नरेंद्र मोदी का भी अप्लीकेशन

Team India Coach: कुछ दिन से इंडियन मेनस क्रिकेट टीम के हेड कोच की बात चल रही है। न्यूज में रिकी पोंटिंग से लेकर गौतम गंभीर के नाम की बात हो रही थी लेकिन इसी बीच सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंग धोनी, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के नाम आने से सब चौक गए है। यह क्या मामला है इसके बारे में जानना जरूरी है।

BCCI ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन की मांग की थी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया को 3000 से अधिक अप्लीकेशन मिल गए है। लेकिन कुछ बड़ी न्यूज सोर्स को दी गई जानकारी के अनुसार यह लिस्ट में खूब सारे फेक अप्लीकेशन आए है। फेक अप्लीकेशन करते वक्त बड़ी क्रिकेटर और पॉलिटिशियन के नाम का इस्तेमाल किया गया है।

क्या है यह मामला

क्या है यह मामला

BCCI ने हेड कोच के लिए एप्लिकेशन करने की तारीख को EXTEND किया था। 27 मई तक कोई भी इस पोसिशन के लिए आवेदन कर सकता था। BCCI को इस आवेदन करने वालों की लिस्ट में बड़े क्रिकेटर के नाम देखने को मिले लेकिन यह सभी फेक थे।

इन फेक आवेदन में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंग धोनी, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग के साथ और भी बड़े क्रिकेटर के नाम शामिल हैं।

बस क्रिकेटर के नाम पर फर्जी आवेदन करने में यह लोग शामिल नहीं थे। इन्होंने बड़े पॉलिटिशियन के नाम से भी आवेदन किए है। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह के नाम से भी हेड कोच के आवेदन आए है।

कब शुरू हुई यह आवेदन प्रक्रिया और अभी तक क्यों भी मिला हेड कोच

13 मई को बीसीसीआई ने इस हेड कोच की जगह के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अभी तक BCCI के अनुसार बहुत सारे फेक अप्लीकेशन गुगल फॉर्म के माध्यम से आए है। BCCI ने फेक अप्लीकेशन की बात कही मात्र genuine आवेदन आए भी या नहीं इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment