Australia vs Namibia Match Highlight: क्या हो रहा है इस वर्ल्ड कप में? मात्र 34 गेंदों में इनिंग हो गई खतम

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Australia vs Namibia Match Highlight: क्या हो रहा है इस वर्ल्ड कप में? मात्र 34 गेंदों में इनिंग हो गई खतम

Australia vs Namibia Match Highlight: पहले कम स्कोर और उसके बाद मात्र 34 गेंद में इनिंग खतम! यह सब हुआ आज सुबह हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया मुकाबले में। पहले नामीबिया टीम मात्र 17 ओवर में ऑल आउट होकर 72 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टारगेट को 34 गेंदों में ही चेस कर दिया।

नामीबिया कि इनिंग हुई 72 रन पर खतम

नामीबिया कि टीम पहले बल्लेबाजी करने आई। 17 ओवर में नामीबिया टीम पूरे विकेट्स गवाकर 72 रन बना सकी। इस इनिंग में इरासमस को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। इरासमस ने इस इनिंग में 36 रन ही बनाए।

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज एडम ज़म्पा ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट्स चटकाए। इस मैच में हेजलहुड और स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट्स लिए। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी में कमिंस और नैथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पॉवर प्ले में जीता मैच

Australia vs Namibia Match Highlight

ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टारगेट के जवाब में 5.4 ओवर में ही मैच खतम कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गवाकर इस टारगेट को चेस कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम से डेविड वार्नर ने 20, ट्रेविस हेड ने नाबाद 34 और मिशेल मार्श ने नाबाद 18 रन बनाए। जवाब में नामीबिया कि गेंदबाजी में डेविड वाईस ने 1 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया। बाकी सभी नामीबिया गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।

रेकॉर्ड्स की हुई बौछार

नामीबिया टीम का यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया ने 96 रन का सबसे कम स्कोर बनाया था। आज उस रेकॉर्ड को भी कंपनी ने तोड़ा।

एडम ज़म्पा ने इस मैच में विकेट्स के साथ अपना टी 20 इंटरनेशनल विकेट्स का शतक भी लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया के वह पहले ऐसे गेंदबाज बने है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment