Bajaj Chetak 2901 Price: नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च के साथ बजाज ने मचाया तहलका, सबसे कम कीमत में तगड़े फीचर्स

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Bajaj Chetak 2901 Price: नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च के साथ बजाज ने मचाया तहलका, सबसे कम कीमत में तगड़े फीचर्स

Bajaj Chetak 2901 Price: बजाज कंपनी के ओर से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak सब को पता है। अब इसी स्कूटर का एक कम कीमत वाला वेरिएंट कंपनी ने कल ही लॉन्च किया है। इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Chetak 2901 रखा गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्रेंडी डिजाइन और कुछ अच्छे कलर्स के साथ यह नया व्रिंट कंपनी ने बहुत कम कीमत में लॉन्च किया है।

बजाज Chetak 2901 फीचर्स

कुछ दिनों से सभी जगह पर आपको इस स्कूटर के लॉन्च संबंधित जानकारी सामने आ रही थी। फाइनली इस बड़ी हाइप वाले स्कूटर को लॉन्च किया गया है।

अभी चेतक का अर्बन वेरिएंट मार्केट में है। वेबसाइट पर सामने आ रही जानकारी अनुसार डिजिटल मोनोटोन LCD मीटर दिया गया है। नई वेरिएंट में कंपनी फीचर्स को बढ़ाती है लेकिन अब बजाज ने इस वर्जन को कम कीमत में लॉन्च करने का सोचा है तो कुछ फीचर्स को कम कर दिया है।

इस स्कूटर के साथ TecPac नाम से एक एक्स्ट्रा फिचर्स दिए गए है। नॉर्मल वर्जन में बस एक ही मोड दिया गया है। स्टील व्हील के साथ यह नया वेरिएंट आता है। TecPac में हमे Eco और Sport यह दो मोड दिए है। इस पैक में रिवर्स मोड, हिल होल्ड एसिस्ट, अलॉय व्हील और बहुत सारे फीचर्स दिए गए है। अगर आप इस पैक को लगाना चाहते है तो मात्र 3 हजार रुपए में आपको यह मिलेगा।

चेतक अर्बन की तरह इस स्कूटर में भी आपको ऑफ बोर्ड चार्जर दिया गया है। 2.9 kWh की बैटरी के साथ यह Chetak 2901 आएगी। यह स्पेसिफिकेशन Chetak Urban जैसे है। कंपनी इस स्कूटर को 123km की सिंगल चार्ज रेंज देती है।

बजाज Chetak 2901 की कीमत

बजाज Chetak के बाकी सभी वेरिएंट से Chetak 2901 की कीमत कम है। अभी नई बजाज चेतक 2901 स्कूटर 95,998 रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment