Bajaj Fighter CNG Bike: बजाज फायटर होगी देश की पहली CNG बाइक

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Bajaj Fighter CNG Bike: बजाज फायटर होगी देश की पहली CNG बाइक

Bajaj Fighter CNG Bike: बजाज कंपनी ने Fighter इस नाम को हाल ही में ट्रेडमार्क करवाया है। सामने आ रही खबर के अनुसार बजाज कंपनी CNG बाइक को भी लॉन्च कर रही है। तो शायद यह Fighter नाम से भारत की पहली CNG बाइक आने की संभावना है।

Fighter नाम हुआ ट्रेडमार्क

बजाज ने कल के दिन ट्रेडमार्क स्कीम में Fighter इस नाम को ट्रेडमार्क किया है। यह नाम बजाज कंपनी ने CNG बाइक में यूज करने के लिए ट्रेडमार्क करने की बात सामने आ रही है।

Fighter नाम हुआ ट्रेडमार्क

सीएनजी बाइक में इस नाम का इस्तेमाल होने की संभावना जताई जाने का कारण है की 18 जून को बजाज कंपनी मार्केट में एक नई CNG बाइक लेकर आ सकती है। भारत की यह पहली CNG बाइक होगी।

रास्तों पर इस CNG बाइक को टेस्टिंग होते देखा गया था। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक के कुछ खास फीचर भी लिक हुए थे।

भारत की पहली CNG बाइक के फीचर्स

इस बाइक के डिजाइन में देखा गया है की सामने गोलाकार LED हैडलाइट दिए गए है। साइड में छोटे से साइड मिरर और सामने डिजिटल स्पीड मीटर दिखाई दे रहा है। इस बाइक ने एक लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, एलॉय व्हील के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है।

शायद इस बाइक को रोड पे देखे जाने वक्त थोड़े बदलाव नजर आए थे। इससे यह सामने आ रहा है कि बाइक अलग वेरिएंट में भी आ सकती है।

Bruzer नाम भी हुआ है ट्रेडमार्क

बजाज कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक और नाम को ट्रेडमार्क किया था। बजाज कंपनी Bruzer इस नाम को ट्रेडमार्क करके क्या करना चाहती थी यह बात उस वक्त सामने नहीं आई। लेकिन अब बजाज की CNG बाइक लॉन्च होने जा रही है तो इस नाम का भी इस्तेमाल नई बाइक में होने की संभावना है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment