Bajaj Pulser Features: बजाज पल्सर के 4 धांसू वेरिएंट भारत में लॉन्च, फीचर्स से भरपूर है यह बाइक्स

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Bajaj Pulser Features: बजाज पल्सर के 4 धांसू वेरिएंट भारत में लॉन्च, फीचर्स से भरपूर है यह बाइक्स

Bajaj Pulser Features: बजाज कंपनी की सबसे खास बाइक पल्सर के 4 नए वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किए है। अब आपको लग रहा होगा कि पल्सर के पहले ही मार्केट में बहुत सारे वेरिएंट उपलब्ध है तो कंपनी ने पल्सर N160 का नया वेरिएंट और पल्सर 125, 150 और 220F में फिचर अपडेट किए है।

क्या है पल्सर N160 खास फीचर्स

पल्सर के N160 में मल्टी राइड मोड दिया गया है। इस मोड के साथ राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाया गया है। मल्टी राइड मोड में बेहतर कंट्रोल के लिए बनाया गया है। मल्टी राइड मोड में रेन, रोड और ऑफ रोड यह फीचर्स शामिल है।

रोड मोड के साथ आपको सिटी और नॉर्मल राइड पर मदत होने वाली है। बारिश के मौसम में आपको रेन मोड दिया जाता है। इससे फिसलन भरी सड़को पर सेफ्टी प्रोवाइड करता है। बारिश में बाइक के टायर और ब्रेकिंग सिस्टम को रेन मोड में अधिक सुरक्षित बनाया गया है।

इस बाइक में दिया गया ऑफ रोड मोड आपको पहाड़ों पर गाड़ी चलाने में मदत करता है। इससे आपको ट्रेक्शन कंट्रोल का अच्छा फिचर दिया जाता है।

पल्सर N160 के नए वेरिएंट में आपको दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम में अच्छा बनाने के लिए ड्यूअल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिए गए है। सामने के व्हील के ऊपर अप साइड डाउन फोर्क दिया है।

पल्सर के N160 बाइक में 164.82cc का बड़ा इंजन दिया गया है। यह ऑयल कूलिंग के साथ आने वाला इंजन है। इंजन की क्षमता 8750rpm पर 11.7 kW आउटपुट जनरेट करने की है।

सभी पल्सर में आया ब्ल्यूटूथ फिचर

बजाज ने सभी मॉडल्स में अपग्रेड और नए वेरिएंट में ब्ल्यूटूथ का बेहतरीन सपोर्ट दिया है। इससे आपका राइडिंग एक्सपीरियंस भी बहुत सही होने वाला है। बाइक में सामने आपको ब्ल्यूटूथ एनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें आपको मोबाइल के साथ कनेक्ट करने से टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिखाई देगा।

पल्सर का N160 USD वेरिएंट टॉप वेरिएंट है। इस वेरिएंट में आपको सभी फीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत 1,39,693 रुपए एक्स शोरम है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment