BAN vs SA World Match Highlight: लो स्कोरिंग थ्रिलर में साउथ अफ्रीका ने डिफेंड किए 113 रन, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने रचा इतिहास

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
BAN vs SA World Match Highlight: लो स्कोरिंग थ्रिलर में साउथ अफ्रीका ने डिफेंड किए 113 रन, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने रचा इतिहास

BAN vs SA World Match Highlight: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश टीम ने कल के दिन कड़वी टक्कर दी है। लेकिन इस मैच में फिर एक बार साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों का खराब परफॉर्मेंस और साउथ अफ्रीका बांग्लादेश टीम के गेंदबाजों का तगड़ा परफॉर्मंस दिखाई दिया। लेकिन इस घमासान में साउथ अफ्रीका ने आखिर में बाजी मार ही ली।

113 रन पर खत्म हुई साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में मात्र 113 रन का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले 23 रन पर ही 4 विकेट गवाई थी। उसके बाद 5 वे विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप हो सकी।

इस मैच में क्लासेन ने 46 रन और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए है। उनकी बदौलत ही टीम यह सम्मानजनक स्कोर बना सकी। हसन शाकिब ने इस मैच में 3 विकेट लिए। बांग्लादेश टीम से तस्कीन अहमद ने 2 और रिशाद हुसैन ने 1 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका टीम को परेशानी में डाला रखा है।

बांग्लादेश टीम ने जीतने वाली मैच को गवाया

बांग्लादेश टीम ने जीतने वाली मैच को गवाया

जवाब में बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। 50 रन पर बांग्लादेश टीम ने भी 4 विकेट गवाई। इस मैच में तौहीद रुडॉय ने 37 रन और महमुदुल्लाह ने 20 रन बनाए। बांग्लादेश टीम 7 विकेट गवाकर 20 ओवर में मात्र 109 रन बना सकी।

आखरी ओवर करने आए महाराज ने उस ओवर में 2 विकेट्स लेकर बांग्लादेश टीम से जीत छीन ली। आखरी 2 गेंदों में 6 रनों की जरूरत होते वक्त महमुदुल्लाह ने हवा में गेंद मारी लेकिन उसे बाउंड्री लाइन पर पकड़ा गया। इसी के साथ बांग्लादेश टीम की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

इस मैच में केशव महाराज ने 3, एनरिच नॉर्जे और कागिसो रबडा ने 2-2 विकेट्स लिए।

साउथ अफ्रीका का सबसे खराब स्कोर का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप मैच में इससे पहले 2007 को सबसे कम स्कोर 116 रन बनाया था। इस मैच में भारत के खिलाफ 9 विकेट गवाकर साउथ अफ्रीका इस स्कोर तक आई थी।

अब साउथ अफ्रीका टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर मात्र 113 रन स्कोर बना पाई।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment