Bangladesh vs Netherland Match Highlight: लगातार दूसरी जीत के साथ बांग्लादेश की सुपर 8 में एंट्री फिक्स, शाकिब की 50 ने दिलाई जीत

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Bangladesh vs Netherland Match Highlight: लगातार दूसरी जीत के साथ बांग्लादेश की सुपर 8 में एंट्री फिक्स, शाकिब की 50 ने दिलाई जीत

Bangladesh vs Netherland Match Highlight: बांग्लादेश टीम का इस टी 20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहतरीन होता जा रहा है। कल के दिन बांग्लादेश टीम ने नेदरलैंड टीम को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है। यह नीदरलैंड टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टी 20 इंटरनेशनल में तीसरी जीत है। लेकिन अब इस का इंपैक्ट श्रीलंका टीम पर होकर श्रीलंका टीम इस सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है।

शाकिब के अर्ध शतक से खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत कुछ खास नहीं की। मात्र 3 रन टीम स्कोर पर शांतो की विकेट चली गई। ओपनिंग करने आए ताजीद हसन के 35 रन, शाकिब अल हसन के 64 रन और महमुदुल्लाह के 25 रन की बदौलत टीम बांग्लादेश 5 विकेट गवाकर 159 का स्कोर खड़ा कर सकी।

नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्ता और वैन माइक्रन ने 2 विकेट लिए। टीम प्रिंगल को भी इस मैच में 1 विकेट मिली।

नीदरलैंड टीम का बढ़िया प्रदर्शन

नीदरलैंड टीम के जवाब वाले इनिंग में हर एक खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन रहा। लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी इनिंग खेल नहीं पाया और नीदरलैंड टीम ने मैच गवा दी। नीदरलैंड टीम से इंगलब्रेच ने सबसे ज्यादा 33 रन, विक्रमजीत सिंग ने 26 और स्कॉट एडवर्ड ने 25 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट्स गवाकर मात्र 134 रन बना सकी।

बांग्लादेश टीम के गेंदबाजों को लगातार अंतराल के साथ विकेट्स मिलते गए। इस मैच में रिशाद हुसैन ने 3 विकेट्स लिए। तस्कीन अहमद को 2, ताजीम हसन, महमुदुल्लाह और मुस्तफिजुर को 1-1 विकेट मिला।

फिर भी है नेदरलैंड सुपर 8 की रेस में

कल हुई हार के बाद नीदरलैंड टीम सुपर 8 से बाहर तो हो गई है लेकिन अब उनका क्वालीफाई करने का समीकरण थोड़ा दूसरी टीम पर निर्धारित है। अगर बांग्लादेश टीम उनका आखरी मैच बड़े अंतर से हारता है और नीदरलैंड टीम उनकी आखरी मैच बड़े अंतराल से जीतती है तो क्वालिफिकेशन के चांस बनते है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment