Bangladesh vs USA Match Highlight: बांग्लादेश क्रिकेट की इतिहास का सबसे बुरा दिन, अमेरिका ने जीती ICC Full Member के खिलाफ सीरीज

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Bangladesh vs USA Match Highlight: बांग्लादेश क्रिकेट की इतिहास का सबसे बुरा दिन, अमेरिका ने जीती ICC Full Member के खिलाफ सीरीज

Bangladesh vs USA Match Highlight आज तक इतिहास में कभी ना हुआ ऐसा अमेरिका क्रिकेट टीम ने करके दिखाया है। बांग्लादेश को USA क्रिकेट टीम ने 2 – 0 से हराकर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। किसी फुल टाइम ICC मेंबर टीम को सीरीज में हराने का इतिहास अमेरिका क्रिकेट टीम ने रच दिया है।

बांग्लादेश बनाम अमेरिका 2रा टी 20 मुकाबला

टेक्सास में खेले जा रहे बांग्लादेश बनाम अमेरिका वाले टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को USA ने धूल चटाई है। बांग्लादेश टीम की काबिलियत पर अब सवाल उठने लगे है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए USA ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। इसमें अमेरिका को 6 विकेट खोने पड़े। मोनक पटेल ने सबसे उच्च 42 रन की पारी खेली थी। रिशाद हुसैन, शोरीफुल इस्लाम और मुस्तफिजहुर ने 2 विकेट लिए।

जवाब में बांग्लादेश टीम ने 19.3 ओवर में निपट गई। बांग्लादेश टीम को मात्र 138 रन बनाना मुश्किल था। अली खान ने मात्र 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बांग्लादेश से नजमुल हुसैन शांतो ने 34 गेंद में 36 रन का सबसे अधिक स्कोर बनाया। सौरभ नेत्रवलकर और शैडली ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश के मुख्य बल्लेबाजी को तोड़कर रख दिया।

सोशल मिडिया पे बांग्लादेश क्रिकेट टीम हुई ट्रोल

USA के फैंस ने अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए बहुत सारी बाते कही। अपने संघ ने सब करके दिखाया। USA ने सीरीज जीती है और अब बांग्लादेश टीम को अब कही भी छुपाने की जगह नही है। यह बांग्लादेश क्रिकेट की इतिहास का सबसे काला दिन है।

किसी फैन ने तो बांग्लादेश टीम के पूरे चिंधड़े निकाल दिए। बांग्लादेश टीम अब खत्म होने के भी आगे चली गई है। उन्हे अमेरिका से हार का सामना करना पड़ रहा है यह शर्मनाक है।

USA की जीत से घबरा गई पाकिस्तान टीम

अमेरिका ने बांग्लादेश को हराया मात्र अब चर्चा हो रही है पाकिस्तान टीम की। सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट को टैग करके अचंबित कर दिया है।

USA और पाकिस्तान दोनो टीम टी 20 विश्वकप में एक ही ग्रुप का हिस्सा है। तो यहां पर अब पाकिस्तान टीम को संभालकर रहने की जरूरत है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment