Best Investment Stocks: इलेक्शन रिझल्ट्स से पहले अप्पर सर्किट पर है यह स्टॉक, कल इंवेस्ट करना होगा सही निर्णय

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Best Investment Stocks: इलेक्शन रिझल्ट्स से पहले अप्पर सर्किट पर है यह स्टॉक, कल इंवेस्ट करना होगा सही निर्णय

Best Investment Stocks: आज के दिन सोमवार को मार्केट ने नई उंचाईया छु ली है। 2 दिन से चल रहे एक्जिट पोल्स के कारण अब स्टॉक मार्केट में बहुत सारे स्टॉक अप्पर सर्किट पर आज चले गए। मार्केट इंडेक्स ने भी आज बढ़त हासिल करते हुए तेजी दिखाई है। चलिए जानते है कौनसे स्टॉक्स आज अप्पर सर्किट पर रहे।

इस लिस्ट में हम NSE की बात करेंगे और इसमें सभी स्टॉक्स को इन्कल्यूड करना पॉसिबल नहीं है। आज के दिन 200 से भी ज्यादा स्टॉक्स ने अप्पर सर्किट देखा है। आपके लिए फायदेमंद रहेंगे ऐसे स्टॉक्स की ही हम बात करेंगे।

PTC industries

यह स्टॉक आज के दिन 17.89% से बढ़ गया है। अगर इसके चेंज की बात करे तो इस स्टॉक ने एक दिन में 1499.30 रुपए का मुनाफा दिया है। आज के अंत तक इस शेयर की कीमत 9878.9 रुपए थी।

Guj Ind Power

इस स्टॉक की भी आज 16.68% से ग्रोथ दिखाई दी। 29.90 रुपए का एक दिन में इस शेयर ने प्रोफिट दिया है। आज के मार्केट समाप्त होने तक 209.15 रुपए इसके शेयर की वैल्यू रही।

Adani Power

अदानी पॉवर जैसे बड़े स्टॉक में भी आज 15.71% की ग्रोथ के साथ 118.70 रुपए का मुनाफा देखने को मिला। आखिर में इस स्टॉक की कीमत 874.5 रुपए हुई।

Adani Ports

अदानी जी के और एक कंपनी ने 10.20% की ग्रोथ दिखाकर 146.55 रुपए का एक दिन में प्रॉफिट दिया। आज के दिन इस स्टॉक की कीमत 1583.95 रुपए रही।

Power Finance (12.66%), Bank of Baroda (12.10%), IRB Infra (10.14%) और SBI (9.07%) जैसे बड़े कंपनी के शेयर ने भी आज अप्पर सर्किट लगाया है। आगे चलकर इनमें इन्वेस्ट करने के बारे में आप सोच सकते हो।

पैनी स्टॉक में भी बढ़त

Mittal Life Sty नाम के एक पैनी स्टॉक ने आज 16.67% की ग्रोथ दिखाकर अपनी कीमत 0.30 रुपए से बढ़ाई। इस शेयर की अभी की कीमत 2.1 रुपए है।

Sadbhav India इस कंपनी ने भी आज 4.96% का प्रॉफिट दिया। कंपनी के शेयर की वैल्यू 6.35 रुपए है। TCI finance ने 4.83% का प्रॉफिट देकर आज के दिन शेयर की वैल्यू 7.6 रुपए रही।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment