Bharat Dynamics Share Price: भारत डायनामिक्स के स्टॉक की तेजी का कारण

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Bharat Dynamics Share Price: भारत डायनामिक्स के स्टॉक की तेजी का कारण

Bharat Dynamics Share Price: भारतीय शेयर मार्केट में चुनाव के कारण हलचल बढ़ी हुई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से डिफेंस सेक्टर के कुछ स्टॉक्स अप्पर सर्किट ही लगा रहे है। भारत डायनामिक नाम की कंपनी के शेयर ने तो पिछले कुछ दिनों से मार्केट में अप्पर सर्किट की लाइन लगा दी है। चलिए जानते है असल में क्यों ऐसा हो रहा है।

क्या हालत है Bharat Dynamics के शेयर्स की

भारत सरकार ने डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की तयारी शुरू कर दी है। इसके चलते ही डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।

भारत डायनामिक्स लिमिटेड यह एक डिफेंस कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है। यह स्टॉक शुक्रवार के मार्केट आखरी दिन 17% ऊपर  खुला था। दिन के खतम होने तक शेयर की कीमत 1527.50 रुपए थी। लगभग इस दिन का प्रॉफिट 8.59% तक था।

₹7000 करोड़ की डील

₹7000 करोड़ की डील

भारतीय वायुसेना की तरफ से एक टेंडर निकलकर सामने आ रहा है। इस टेंडर में तेजस MK 1 अल्फा इस एयरक्राफ्ट को अपग्रेड करने का काम दिया है। इस काम की कीमत ₹7000 करोड़ के आसपास है।

यह डील लगभग भारत डायनामिक्स को मिलने की अधिक संभावना है। डील में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और BEL जैसी बड़ी कंपनी भी शामिल है। लेकिन संभावना और जानकर भारत डायनामिक्स को डील मिलने की आशा रखते है।

इससे पहले ठीक ठाक परफॉर्म करता है भारत डायनामिक का स्टॉक

शुक्रवार को इस स्टॉक ने 52 वीक का सबसे बड़ा हाय 1650₹ सेट किया है। इसी समय का सबसे लो 450.5₹ है।भारत डायनामिक कंपनी ने 10₹ वैल्यू वाले स्टॉक को 5₹ फेस वैल्यू स्टॉक में स्प्लिट किया था।

पूरे मार्केट की जांच करे तो सभी डिफेंस के शेयर्स अभी 1 हफ्ते में 70% से भी अधिक मुनाफा दे रहे है। इसलिए अभी सही समय आते ही डिफेंस क्षेत्र के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना उचित होगा।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment