British Scientist Claims: खड़े है बड़े पैनडैमिक की कगार पर, अभी भी तैयार नहीं है हम – ब्रिटिश साइंटिस्ट ने किया सजग

Dhananjay Ghorpade

By Dhananjay Ghorpade

Updated on:

Follow Us
British Scientist Claims: खड़े है बड़े पैनडैमिक की कगार पर, अभी भी तैयार नहीं है हम - ब्रिटिश साइंटिस्ट ने किया सजग

British Scientist Claims: अभी भी विश्व के कुछ देश कोरोना महामारी से सवार नहीं सके है और इतने में ही ब्रिटिश साइंटिस्ट ने डर पैदा किया है। कोरोना से संवारते संवारते बहुत साल हुए है और ब्रिटिश साइंटिस्ट ने अगली महामारी के बारे में सबको सूचित किया है।

ब्रिटिश सरकार के एक वैज्ञानिक सलाहकार सर पेट्रीक वालेंस ने यह बात सामने लाई है। उनके मुताबित आगे आने वाली महामारी बहुत खतरनाक होगी। कोविड 19 के महामारी के वक्त से तो हम बच गए लेकिन अब हमे अगर उसी तरह की समस्या से बचना होगा तो उसके लिए अभी से तयारी करनी होगी। जो भी प्रतमिक तयारी है उसे करना जरूरी है।

एक समस्या के कारण अगर पूरे देश की आर्थिक स्थिति पर इंपैक्ट होता है तो उसके लिए प्राथमिक सुरक्षितता बनाए रखना जरूरी है। हम अभी भी तैयार नहीं है ऐसा उन्होंने कहा है।

G7 में हुई थी बात

वेलेंस जी ने 2021 ने हुए जी 7 परिषद में एक सलाह दी थी। यह सलाह थी की जितना जल्द पॉसिबल है उतनी जल्द रोगी का परीक्षण और टीकाकरण के साथ उपचार की सुविधा हमे शुरू करनी होगी।

अभी के समय में पैट्रिक वेलेंस जी का मानना है कि हम लोग अभी भी तैयार नहीं है।

नए पैनदैमिक को रोकने के लिए क्या करना चाहिए

पैट्रिक ने उनकी बात को समर्थन दिया है। उनके मुताबित देश में जैसे स्थाई बल होते है उनकी तरह कोई रिजर्व फोर्स को रखना जरूरी है। यह सेना ऐसे आपातकाल के समय देश की सेवा में जुट जाएगी।

कोविड के समय हमारे पास ऐसा कोई बल न होने के कारण ही लोकडाऊन और महामारी की बढ़त का सामना हमे करना पड़ा।

हर समय हमें यह चिंता सताती रहेगी की हमारा देश अगर ऐसी बीमारी के चपेट में आ जाए तो क्या होगा। हम हमारी स्वास्थ्य आपत्ति टीम को किसी भी महामारी के लिए रेडी रखना चाहते है।

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade completed B.C.A. and he writes Job, Education and Entertainment related article.

Leave a Comment