Buddha Purnima Bank Holiday: 23 मई को कौनसे राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?

Dhananjay Ghorpade

By Dhananjay Ghorpade

Published on:

Follow Us
Buddha Purnima Bank Holiday: 23 मई को कौनसे राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?

Buddha Purnima Bank Holiday: बुद्ध पूर्णिमा के चलते 23 मई को देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है। कौनसे राज्यों में बैंकिंग सेवा बंद रहने वाली है इसके बारे में आगे जानते है लेकिन बुद्ध पूर्णिमा यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India RBI) के अनुसार एक Holiday है। 23 मई को बैंक बंद रहेंगे लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवा शुरू रहने वाली है।

बुद्ध पूर्णिमा के चलते इन राज्योंमे बैंक रहेंगे बंद

23 मई को बुद्ध पूर्णिमा है और इस त्योहार के कारण भारत के त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड , अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, नई दिल्ली, बंगाल, और उत्तर प्रदेश राज्योंमे बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग गतिविधियां बिना किसी रुकावट के चलेंगी।

25 मई को भी बैंक रहेंगे बंद

25 मई को भी बैंक रहेंगे बंद

लोक सभा इलेक्शन अभी भारत में जारी है। 25 मई 2024 को नजरुल जयंती और लोक सभा चुनाव के कारण त्रिपुरा और ओडिसा राज्य में बैंक बंद रहेंगे। चौथे शनिवार के कारण (Fourth Saturday) अनेक राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मई महीने में Holidays

मई महीने में Reserve Bank of India के कैलेंडर अनुसार 14 दिन की छुट्टियां है। 1 मई को सबसे पहली छुट्टी महाराष्ट्र दिन और पूरे देश में Labour Day के कारण है। लोकसभा के चुनाव के कारण प्रदेश अनुसार हर शहर में चुनाव वाले दिन बैंक बंद रखने का आदेश आरबीआई ने दिए है।

मई महीने में आगे चलकर रविंद्रनाथ टैगोर जयंती, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया एक ही दिन है। बुद्ध पूर्णिमा और नजरुल जयंती की छुट्टियां भी राज्योंके अनुसार दी गई है।

जिन राज्योन्मे चुनाव संपन्न हुए है उन राज्यों में बैंक अभी चुनाव के कारण बंद नहीं रहेंगे।

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade completed B.C.A. and he writes Job, Education and Entertainment related article.

Leave a Comment