Canada vs USA Match Highlight: टी 20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की धमाकेदार शुरुआत

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Canada vs USA Match Highlight: टी 20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की धमाकेदार शुरुआत

Canada vs USA Match Highlight: रविवार के दिन खेले गए मैच में अमेरिका के प्लेयर एरॉन जॉन्स के 40 गेंद में 94 नॉट आउट पारी के चलते कनाडा पर जीत हासिल की थी। चलिए डीटेल्स में जानते है लोग स्टेज की यह पहली मैच कैसे रही।

कनाडा की पारी

भारतीय समय के अनुसार रविवार को सुबह खेली गई कनाडा और अमेरिका के मैच में कनाडा टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी। 20 ओवर की इनिंग में कनाडा टीम ने 5 विकेट गवाकर 194 रन बनाए।

कनाडा की तरफ से नवनीत धालीवाल ने टी 20 इंटरनेशनल में पदार्पण करते हुए 44 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रन की पारी खेली। उनको आगे निकोलस कीटोंन ने 51 रन बनाकर साथ दिया। कनाडा टीम की विकेट्स एक सीमित अंतराल पर जाती रही।

5 में से 2 बल्लेबाज प्रगट सिंह और दिलप्रीत सिंह रन आउट हो गए। अमेरिकी गेंदबाज अली खान, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह को एक – एक विकेट मिली।

अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही खतम किया मैच

Canada vs USA Match Highlight: टी 20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की धमाकेदार शुरुआत

कनाडा टीम ने अच्छी शुरुवात करते हुए अमेरिका टीम को 0 रन पर ही स्टीवन टेलर की विकेट लेकर बड़ा झटका दिया था। आगे एंड्री गौस की 65 रनों की पारी के कारण अमेरिका टीम थोड़ी अच्छी स्थिति में आ गई। लेकिन फिर भी रन रेट के मामले में टीम पीछे रह रही थी।

मोनक पटेल की विकेट के बाद मैदान पर आए एरॉन जॉन्स ने मैच को संभाला। मात्र 40 गेंद में नाबाद 96 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर उन्होंने अपने टीम को मैच जिताया। आखरी कुछ रन बनाने के लिए उनका साथ देने कोरी एंडरसन आए थे।

इस टारगेट को चेस करते हुए अमेरिका टीम ने 3 ही विकेट गवाए। कलीम साना, डिलोन हायलिगर और निखिल दत्ता को 1-1 विकेट मिला। बाकी बहुत बोलर्स की इकोनॉमी बहुत खराब रही।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment