CFMoto 500SR Voom: इनक्लाइन 4 सिलेंडर वाली स्पोर्ट्स बाईक हुई लॉन्च, 500cc इंजन जैसे तगड़े फीचर्स आए सामने

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
CFMoto 500SR Voom: इनक्लाइन 4 सिलेंडर वाली स्पोर्ट्स बाईक हुई लॉन्च, 500cc इंजन जैसे तगड़े फीचर्स आए सामने

CFMoto 500SR Voom: चीन में CFMoto नाम की एक कंपनी ने स्पोर्ट बाइक 500SR Voom को लॉन्च किया है। यह चीन में CFMoto से लॉन्च होने वाली पहली इनक्लाइन 4 सिलेंडर बाइक है। ग्लोबल मार्केट में CFmoto 500SR का का लॉन्च अभी बाकी है।

कैसी है बाइक की डिजाइन

90 के दशक में जैसी रेट्रो बाइक आती थी उसी तरह की डिजाइन को इस बाइक में दिया गया है। होंडा की मार्केट में उपलब्ध CBR 900RR और कावासाकी ZXR750 की डिजाइन को देखकर इस बाइक को डिजाइन किया गया है।

इस बाइक में सामने की तरफ ड्यूअल एयर इंटेक डक्ट दिया है। हैडलाइट में दी गई लाइट्स को डे नाइट रनिंग लाइट्स से सर्कल में घेरा है। बाइक में ड्यूअल स्टेप सीट दिख रहे है। सामने की बॉडी पर Voom की ब्रांडिंग को दिया गया है।

सामने की तरफ बाइक में अप साइड डाउन फोर्क और रियर साइड में एल्यूमिनियम स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए है। बाइक में दोनों साइड से एक्जॉस्ट पाइप को हाय सेट पर दिया है।

कितना पॉवरफुल होगा इस बाइक का इंजन

CFmoto की तरफ से इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट बताते है के इस बाइक में 500cc का इंजन है। 4 सिलेंडर मोटर के साथ यह इंजन 80bhp की पॉवर और 45 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क निर्माण कर सकता है। इस गाड़ी की पॉवर अगर सच में यही होती है तो शायद कावासाकी के ZX – 4RR बाइक को टक्कर देगा। कावासाकी के उस बाइक के स्पेसिफिकेशन भी लगभग सेम है।

चीन मार्केट में हो गई लॉन्च

CFMoto 500SR Voom इस बाइक को चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में ऐसी बाइक का लॉन्च होना मुश्किल है। शायद थोड़े बदलाव के साथ भारतीय बाजार में यह बाइक लॉन्च हो सकती है। मार्केट में OEMs में इस बाइक की कैपेसिटी को कम रखना जरूरी है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment