Bajaj Housing Finance Limited: मार्केट में आ रहा है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO, इतनी होगी प्राइज

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
मार्केट में आ रहा है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO, इतनी होगी प्राइज

Bajaj Housing Finance Limited: बजाज की एक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने एक मीटिंग में अब IPO लॉन्च करने के निर्णय पर हां बोला है। कंपनी से सामने आ रही जानकारी के अनुसार बोर्ड मीटिंग ने यह निर्णय लिया गया है।

NBFC की सहायता से होगी प्रक्रिया

सितंबर 2025 तक कंपनी को मार्केट में लिस्ट होना जरूरी है। अब बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को लॉन्च करने की प्रक्रिया गैर बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) करने जा रही है। इस प्रक्रिया में बहुत सारे स्तर होते है।

IPO कब आएगा इसके बारे में अभी बताना मुश्किल है क्योंकि बाजार के कंडिशन अनुसार IPO आते रहते है। लेकिन हम यह जरूर बता सकते है कि IPO के लिए जरूरी होने वाला DRHP मतलब ड्राफ्ट रेड हैरिंग प्रॉस्पेक्ट्स सेबी के पास जल्द दिया जाएगा।

कंपनी को चाहिए 4000 करोड़ रुपए

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एक फ्रेश इश्यू और OFS याने की ऑफर फॉर सेल से कुल 4000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। भारतीय रिजर्व बैंक के भी कुछ नियम होते है। उन नियमों के अनुसार बजाज हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग सितंबर 2025 तक होना जरूरी है।

कैसे है बजाज फाइनेंस के लेटेस्ट रिपोर्ट्स

अभी कुछ समय पहले बजाज फाइनेंस कंपनी ने तिमाही के रिजल्ट सामने लाए है। यह तिमाही जनवरी से मार्च तक होती है। कंपनी के अनुसार पिछले साल इसी दौरान कंपनी का प्रोफिट 3,158 करोड़ रुपए था। अभी के तिमाही में यह प्रॉफिट 3,825 करोड़ रुपए है। इस प्रॉफिट में दिख रही ग्रोथ लगभग 21% के आसपास है।

यह रेकॉर्ड्स बजाज फाइनेंस कंपनी के है। इन रिपोर्ट्स को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के कह सकते है क्योंकि हाउसिंग फाइनेंस, फाइनेंसियल सिक्यूरिटीज जैसी कंपनी के रिपोर्ट्स को मिलाकर ही यह रिपोर्ट बना है।

एक जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2023 तक पिछले कुछ दिनों के आधार पर इस कंपनी की संपत्ति 85,929 करोड़ है।

एक्सपर्ट अनुसार क्या होगी IPO डीटेल्स

Bajaj Housing Finance Limited:

सितंबर 2025 तक अगर यह IPO लॉन्च होने वाला है तो इस IPO लॉन्च तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग वैल्यू 550-570 रुपए होगी।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment