CSK vs RCB Match Highlight: तुषार देशपांडे ने छिड़का RCB की ज़ख्म पर नमक, Bengaluru Cant वाले इंस्टाग्राम स्टोरी ने खड़ा किया बवाल

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
CSK vs RCB Match Highlight: तुषार देशपांडे ने छिड़का RCB की ज़ख्म पर नमक, Bengaluru Cant वाले इंस्टाग्राम स्टोरी ने खड़ा किया बवाल

CSK vs RCB Match Highlight: CSK और RCB के बीच में मैच खेले हुए 4 दिन बीत गए लेकिन CSK के खिलाड़ियों को RCB के कारण मिली हार बहुत चुभ रही है। CSK के फॉर्मर गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी हार का गम इंस्टाग्राम पर एक MEME शेयर करके निकाला। लेकिन किसी टीम के बारे में ऐसी बाते करना अब उन्हें बड़ा महंगा हुआ क्योंकि अब क्रिकेट गेम की गुड स्पिरिट को लेकर तुषार ट्रोल हो रहे है।

एलिमिनेटर से पहले हुई CSK की बुरी हार

RCB बनाम CSK यह बड़ा डिसाइडर मुकाबला लीग स्टेज पे खेला गया। इस मुकाबले से जितने वाली तीन क्वालीफाई हो सकती थी। RCB को कुछ समीकरण लेकर जितना जरूरी था और आरसीबी ने उसे प्राप्त कर लिया।

आरसीबी को मैच 18 रन से जितना जरूरी था और RCB यह मैच 27 रन से जीती थी। मैच के बाद धोनी ने ग्राउंड के बाहर मारी हुई गेंद और गेंद बदली गई इसका बहुत जिक्र किया गया।

मैच के बाद धोनी का किसी RCB प्लेयर के साथ हाथ न मिलाना ट्रेंडिंग पे चल ही रहा था की उतने में अब तुषार देशपांडे के स्टोरी ने बवाल खड़ा किया है।

एलिमिनेटर में आरसीबी की हार और विराट का सपना एक और बार टूटा

एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सामने राजस्थान रॉयल्स टीम का लक्ष्य था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 172 रन बनाए। कोहली के कम स्ट्राइक रेट से खेलने पर भी अब बहुत लोग सवाल उठा रहे है।

जवाब में राजस्थान ने इस टारगेट को 19 ओवर रहते है हासिल कर लिया और क्वालीफायर 2 के लिए जगह बना ली। राजस्थान का सामना अब हैदराबाद टीम के साथ होगा।

तुषार देशपांडे की स्टोरी में क्या था?

तुषार ने इस हार के बाद आरसीबी को ट्रोल करने के लिए CSKFANSOFFICIAL इस आइडी को टैग करते हुए एक MEME फोटो शेयर की। इस फोटो में बैंगलोर छावनी के रेलवे स्थानक का बोर्ड था। इस बोर्ड पे Bangalore Cant. ऐसा लिखा हुआ था। यह Cant शब्द Cantonment का छोटा स्वरूप है लेकिन Meme के अनुसार इसका मतलब बैंगलोर कर नही सकता ऐसा होता है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment