Dinesh Karthik Retirement: अब मैदान में नही दिखेंगे दिनेश कार्तिक, क्यों लेना पड़ा बड़ा फैसला?

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Dinesh Karthik Retirement: अब मैदान में नही दिखेंगे दिनेश कार्तिक, क्यों लेना पड़ा बड़ा फैसला?

Dinesh Karthik Retirement: हर साल की तरह आईपीएल के 15 वे सीजन में भी कभी भी कप ना जितने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को एक बार फिर निराशा ही हाथ आई। रॉयल चैलेंजर्स की हार के साथ टीम को और एक बड़ा झटका लगा है। टीम के इम्पोर्टेंट खिलाड़ी विकेट कीपर और फिनिशर दिनेश कार्तिक अब क्रिकेट नही खेलेंगे।

दिनेश कार्तिक रिस्टायरमेंट ?

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को हराया। इस हार के साथ ही राजस्थान टीम तो क्वालीफायर 2 खेलेगी लेकिन आरसीबी का फिर एक बार कप जीतने का सपना सपना ही रह गया।

दिनेश कार्तिक ने किसी भी प्रकार से कोई ऑफिशियल बोला नही है लेकिन मैच के बाद ग्राउंड पर जो भी हुआ उसके कारण यह अंदाजा लगाया जा रहा है की शायद अब दिनेश कार्तिक RCB की जर्सी नही पहनेंगे। शायद बाकी प्लेयर्स के साथ उन्होंने की हुई टाइट हग और कोहली का कार्तिक के पास जाकर उन्हें सपोर्ट करना कार्तिक की रिटायरमेंट को ही दिखाता है।

दिनेश कार्तिक को मिला फेयरवेल

दिनेश कार्तिक को मिला फेयरवेल

आरसीबी टीम के खिलाड़ियों ने दिनेश को भावुक होकर अलविदा कहा। ग्राउंड में राजस्थान के जीत के साथ DK DK यह आवाज घूम रहा था। ध्रुव जुरेल और कुमार संगकारा के साथ दिनेश ने किए हुए वॉर्म जेस्टूर के चलते यह सामने आया की DK का यह आखरी मुकाबला हो सकता है।

हार के बाद भावुक होकर जब दिनेश पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें तालिया बजाकर अभिवादित किया।

दिनेश का आईपीएल करियर और स्ट्रगल

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अपना करियर मुंबई और कोलकाता जैसी टीम के साथ शुरू किया। मात्र अपने 35 साल की उम्र में उन्होंने खुद को एक नए मुकाम तक पहुंचाया।

RCB के साथ खेलते हुए उन्हें फिनिशर के नाम से जाना गया। उनके बारे में फिनिशर नॉट फिनिशड यह न्यूज में ट्रेंड कर रहा था। बीच के साल उन्होंने गुजरात लायंस की टीम से भी खेला।

कार्तिक ने अपने IPL करियर में 257 मैच खेलकर 4842 रन बनाए। उसमे उन्होंने 22 हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। इस साल भी उन्होंने जब आरसीबी को जरूरत थी उस समय पारी खेलकर 1% चांस होते हुए भी RCB को क्वालीफाई करने में सपोर्ट किया था।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment