Force Gurkha 4×2: Thar के RWD को टक्कर देने आ रही है Force Gurkha 4×2

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Force Gurkha 4×2: Thar के RWD को टक्कर देने आ रही है Force Gurkha 4×2

Force Gurkha 4×2: Force यह मोटर निर्माता कंपनी सामने आ रही खबर के अनुसार अपने 3 डोर Gurkha कार के 4×2 वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी की और से 5 डोर वाली गाड़ी पर काम किया जा रहा है लेकिन इस SUV को कंपनी शुरू रखना चाहेगी। क्योंकि यह वेरिएंट अफोर्डेबल और ज्यादा लोगोंको ध्यान में रख कर बनाया गया है।

Force Gurkha 4×2 से क्या Expect कर सकते है

कुछ दिनों से हो रहे बदलाव से Gurkha का सेल बढ़ने का चांस था। लेकिन 4×4 से इनका सेल बढ़ा नहीं मात्र अभी 4×2 के नए वेरिएंट से सेल बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।

महिंद्रा कंपनी के Thar ने भी इसी प्रकार की कुछ स्ट्रेटजी अपनाई है। महिंद्रा की थार लोग शहर में ज्यादा इस्तेमाल करते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने 4×4 के साथ RWD वाला 4×2 वेरिएंट भी लाया। इससे कंपनी का सेल बहुत ज्यादा बढ़ गया।

अब 4×2 गुरखा में पैसे कम कैसे लगेगे यह बात बताना मुश्किल है। क्योंकि इस कार में यूज किया डीजल इंजन की क्षमता कॉम्पैक्ट क्लास में नहीं देखी जाती। इसको अप्रूवल ही नहीं मिल सकता। इस रूल के अनुसार 1.5 लीटर से ऊपर का इंजन इस सेगमेंट में approve नहीं होगा।

तो कंपनी को अभी रखे इंजन के साथ टैक्स में कंसेशन मिलने की बात को तो साइड रखना होगा। अभी 2.6 लीटर का डीजल इंजन इस गाड़ी में दिया गया है। इस इंजन से 140hp की पॉवर निर्माण करने की क्षमता है। 5 स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है।

अभी अभी Gurkha की लाइन अप सामने आई है। उसके कारण इस गाड़ी में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। तो इस Gurkha में सामने की और फेस कर रहे 4 सीट्स है।

Gurkha 4×2 की कीमत

Gurkha के 3 डोर वेरिएंट की प्राइज 16.75 लाख रुपए से शुरू होती है। अब जो Gurkha 4×2 आने वाली है उसकी कीमत कम होकर 15 लाख के आसपास होने की संभावना है। अभी अगर हम थार के 4×2 वेरिएंट की कीमत देखे तो इसकी कीमत 11.35 लाख रुपए से 14.10 रुपए के बीच है। इसी प्राइज को टारगेट करना Force कंपनी का टारगेट होने वाला है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment