GST Council 53rd Meeting Date: जुलाई के तीसरे हफ्ते में आएगा बजट, GST काउंसिल की बैठक की तारीख हुई तय

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
GST Council 53rd Meeting Date: जुलाई के तीसरे हफ्ते में आएगा बजट, GST काउंसिल की बैठक की तारीख हुई तय

GST Council 53rd Meeting Date: लोकसभा चुनाव अभी खतम हुए है। इन सभी के बाद अब फिर एक बार मोदी सरकार में वित्त मंत्री के पद पर निर्मल सीतारमन जी को बिठाया गया है। इसके साथ ही GST काउंसिल की पहली बैठक 22 जून के दिन होने वाली है। इस सरकार की स्थापना के बाद GST काउंसिल की पहली बैठक होने जा रही है। इसका पहले बजट पर इंपैक्ट होने वाला है।

GST काउंसिल की मीटिंग

GST काउंसिल की यह 53 वि बैठक होगी। 22 जून 2024 को यह बैठक शेड्यूल की जाएगी। आगे आने वाले बजट के एजेंडा आपको इस बैठक के बाद समझ आएगी।

इस मीटिंग के कुछ एजेंडा अभी सामने नहीं आए। लेकिन इसके बारे में सभी राज्यों के वित्त मंत्री को आमंत्रित करने की प्रोसेस शुरू हो गई है।

मई महीने का GST कलेक्शन

पिछले मई महीने में देश के ग्रॉस GST कलेक्शन में बढ़त आई थी। इस ग्रोथ का प्रतिशत 10% था। 1.73 लाख करोड़ रुपए मई महीने का ग्रॉस GST कलेक्शन रहा।

अगर सालाना अंदाज पर देखे तो इसमें मई महीने में 10% की ग्रोथ दिखी है। आयात में हमे 4.3% की गिरावट भी देखने को मिली।

जुलाई में आएगा आम बजेट

अभी नई सरकार ने 2024- 25 के केंद्रीय बजेट की तैयार शुरू कर दी है। 21 जुलाई के आसपास जुलाई के तीसरे हफ्ते में यह बजट सामने लाया जाएगा।

सरकार से कोई एजेंडा सामने नहीं आया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह पता चलता है कि भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर्स की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बजट पेश किया जाएगा। अभी विकसनशील भारत के नाम से हमे जाना जाता है और 2047 तक इसे विकसित भारत बनाना हमारा ध्येय है।

निर्मला सीतारमन के फिर से वित्त मंत्री बनने से बहुत सारे लोगो में असंतोषी बनी हुई है। लोगो के अनुसार मिडल क्लास लोगो पर निर्मला जी ने तगड़े टैक्स लगाए है। इसी कारण अब बजट में उनसे कुछ खास उम्मीद की जा सकती है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment