Hero Splendor+ XTEC 2.0: नए दम के साथ लॉन्च हुई Hero Splendor+ XTEC 2.0, कीमत मात्र 82,911 रुपए

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Hero Splendor+ XTEC 2.0: नए दम के साथ लॉन्च हुई Hero Splendor+ XTEC 2.0, कीमत मात्र 82,911 रुपए

Hero Splendor+ XTEC 2.0: Hero की तरफ से एवरग्रीन बाइक Splendor को 30 साल होने की खुशी में एक नई बाइक लॉन्च की है। Hero Splendor+ XTEC 2.0 इस नई गाड़ी का नाम है। चलिए इस एवरग्रीन बाइक के नए वेरिएंट के बारे में जानते है।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 के फीचर्स

हीरो की इस नई स्पलेंडर में 97.2CC का सिंपल इंजन दिया है। यह एयर कुल्ड इंजन 8000 RPM पर 8.02hp प्रोड्यूस कर सकता है। 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली यह बाइक 73 kmpl का एवरेज देती है।

इस बाइक में हीरो की तरफ से दिया जाने वाला i3s स्टार्ट स्टॉप इंजन दिया गया है। यह बाइक को और भी स्मार्ट बनाता है।

डिजाइन में भी हमे ड्यूअल कलर स्कीम दी गई है। यह स्टेल्थ कलर स्कीम बाकी बाइक से इस बाइक को अलग बनाता है। पिछली स्पलेंडर बाइक से यह बाइक को अलग बनाया गया है। अलग आकार की इंडिकेटर हाउसिंग इस बाइक में दी गई है। डिजिटल स्पीड मीटर के साथ डिजिटल फ्यूअल इंडिकेटर दिया गया है। स्टैंड, न्यूट्रल, फ्यूअल इंडिकेटर, सर्विस और टर्न इंडिकेटर नॉर्मल बाइक की तरह ही दिए गए है।

ब्ल्यूटूथ ऑप्शन के साथ यह बाइक आती है। आपको सामने ड्राइवर डिस्प्ले पर नए कॉल्स और मेसेज के बारे में सूचित किया जायेगा। इस बाइक में चार्जिंग के लिए USB का एक पोर्ट भी दिया गया है।

भारत में राज करती है Hero Splendor Plus

Hero Splendor+ XTEC 2.0

हीरो की स्पलेंडर प्लस बाइक भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय बाइक्स में आती है। XTEC यह एक नया मॉडल अब कंपनी ने लॉन्च करके थोडा डिजिटल टेक देने की कोशिश की है। इससे पहले भी कंपनी का हर एक वेरिएंट भारत में बहुत ज्यादा मात्रा में बेचा गया था और यह वेरिएंट भी उतना ही ज्यादा सेल होगा।

कितनी होगी Hero Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत

Hero की पुरानी XTEC version से यह बाइक थोड़ी अलग है। इसलिए पिछली बाइक से Hero Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत 3 हजार रुपए से अधिक 82,911 रुपए है। मात्र इसकी प्राइज रेंज इसके प्रतिद्वंदी से बहुत ज्यादा है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment