HMD 105 and HMD 110 Feature Phones Launched in India: UPI सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ HMD के 2 नए फीचर फोन

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
HMD 105 and HMD 110 Feature Phones Launched in India: UPI सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ HMD के 2 नए फीचर फोन

HMD 105 and HMD 110 Feature Phones Launched in India: HMD इस फीचर फोन निर्माता कंपनी ने मंगलवार के दिन भारत में 2 अलग अलग फिचर फोन लॉन्च किए है। कंपनी का मानना है कि यह HMD से देश के पहले सेल्फ ब्रांडेड फोन होने वाले है। वॉइस असिस्टेंट, बड़े डिस्प्ले और UPI फिचर के साथ यह फीचर फोन चर्चे में है।

HMD के फोन की स्पेसिफिकेशन

फोन से बात करना, ऑटो कॉल रेकॉर्डिंग और MP3 प्लेयर के साथ HMD कंपनी की ओर से HMD 105 और HMD 110 यह 2 फोन मार्केट में आए है।

HMD 105 यह सस्ता डिवाइस है। इसमें आपको ड्यूअल LED फ्लैश दिया है। HMD 110 में पीछे की साइड एक कैमरा भी दिया है। दोनो HMD डिवाइस में 1,000mAh की बैटरी दी जा रही है। कंपनी अनुसार इस डिवाइस की बैटरी स्टैंड बाय पर 18 दिनों का बैकअप दे सकता है।

कंपनी ने इस फीचर फोन में इनपुट से 9 अलग अलग भाषाएं सपोर्ट दी है। रेंडरिंग के लिए आपको यहां पर 23 अलग अलग भाषा का सपोर्ट है।

अगर आपको कुछ पैसों का लेन देन करना है तो इसके लिए दोनों डिवाइस में आपको इनबिल्ट यूनिफाइड पेमेंट गेटवे (UPI) का ऑप्शन दिया है।

HMD 110 यह डिवाइस हमे ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वही HMD 105 फोन ब्लैक, ब्ल्यू और पर्पल कलर में मिलेगा।

HMD 110 और HMD 105 की भारत में कीमत

कंपनी ने जारी किए नोटिफिकेशन अनुसार HMD 110 और HMD 105 की कीमत 1119 और 999 रुपए क्रमवार होने वाली है। 11 जून के बाद यह दोनों फिचर फोन हमे ऑनलाइन मिलेंगे। आप इन फोन को HMD.COM और बाकी ऑनलाइन ई कोमर्स साइट से खरीद सकते हो।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment