Honda Goldwing Bike: दुनिया की पहली एयर बैग वाली मोटरसायकल, एक्सीडेंट में बचेगी जान!

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Honda Goldwing Bike: दुनिया की पहली एयर बैग वाली मोटरसायकल, एक्सीडेंट में बचेगी जान!

Honda Goldwing Bike: बहुत दिनो से ऐसी कुछ नई टेक्नोलोजी का इंतजार था। अब होंडा की इस नई बाइक के साथ यह खतम हुआ है। होंडा गोल्डविंग (Goldwing) नाम से एक मोटरसाइकल बाजार में आने वाली है। इस गोल्डविंग में एयरबैग टेक्नॉलाजी दी है।

होंडा गोल्डविंग के फीचर्स

होंडा की यह बाइक किसी प्रीमियम कार से भी महंगी है। इस बाइक में 1833cc का 4 स्ट्रोक 24 वॉल्व SOHC फ्लैट 6 इंजन दिया गया है। यह 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला लिक्विड कूलिंग इंजन है।

किसी कार से भी ज्यादा इसकी पॉवर निर्माण करने की क्षमता है। 5500rpm पर इस इंजन से 93kW की पॉवर और 4500rpm पर 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क इस बाइक से जनरेट हो सकता है। इंजन से 124.7 bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट हो सकती है।

सामने बाइक पर 7 इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। इलेक्ट्रिक विंडशील्ड से सामने से बड़ा प्रोटेक्टिव फिल्म दिया गया है। ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी से आपके स्मार्टफोन के साथ आपकी गाड़ी ब्ल्यूटूथ कनेक्ट हो सकती है। इस बाइक में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट दिया है।

गोल्डविंग में हमे फुल LED लाइटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम में 4 स्पीकर्स भी शामिल है। सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। सामने से आने वाले एयरबैग के कारण यह बाइक काफी चर्चा में है।

सेफ्टी के मामले में इस बाइक का फ्यूअल टैंक सीट के नीचे दिया गया है। इस बाइक में लेफ्ट और राइट साइड से स्टोरेज टैंक और एक टॉप साइड स्टोरेज टैंक दिया गया है। सामने फ्यूअल टैंक की जगह पर यह एयरबैग है। पीछे बैठने वाले बन्दे के लिए भी कैप्टन सीट देने से गाड़ी और भी कंफर्टेबल बन जाती है।

होंडा गोल्डविंग की कीमत

होंडा गोल्डविंग बाइक की कीमत किसी कार से कम नहीं है। यह एक प्रीमियम बाइक है। इसकी कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर (38.83 लाख रुपए) से भी ज्यादा है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरम कीमत 44.51 लाख रुपए होने वाली है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment