HTC New Phone: बड़े दिनो बाद आयेगा HTC का फोन,अभी तक नाम नहीं आया सामने

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Updated on:

Follow Us
HTC New Phone बड़े दिनो बाद आयेगा HTC का फोन,अभी तक नाम नहीं आया सामने

HTC New Phone: HTC कंपनी की तरफ़ से अपने ही देश में एक और नया फोन लॉन्च होने जा रहे है। 12 जून को यह फोन लॉन्च होने की संभावना है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार HTC की और से U सीरीज का यह स्मार्टफोन होगा।

HTC ने कहा 12 जून को होगा लॉन्च

तैवान देश में HTC कंपनी ने 12 जून के दिन एक इवेंट रखा है। यह इवेंट का टाइम भारतीय समय अनुसार सुबह 8:00 बजे है। कंपनी ने पोस्टर को लॉन्च करते हुए इसमें बस स्मार्टफोन का साइड व्यू दिखाया गया है। इसमें बस कमिंग सुन टैग दिया गया है।

HTC New Phone

शायद होगे HTC U24 और U24 Pro:

अभी कुछ दिनों पहले HTC के U24 Pro के स्पेसिफिकेशन Geekbench और ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखने को मिला है। इस लिक्स के अनुसार Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में दिया गया है। U24 Pro में हमे 12GB RAM दी जाएगी। एंड्रायड 14 और ब्लूटूथ 5.3 जैसी टेक्नोलोजी इसमें दी गई है।

गिकबेंच के अनुसार इस स्मार्टफोन का मल्टी कोर परफॉर्मेन्स स्कोर 3,006 और 1,095 स्कोर सिंगल कोर टेस्ट में आया है। U24 सीरीज में Full HD+ का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। सामने आ रही लिक्स के अनुसार IP67 सर्टिफिकेट दिया गया है।

पिछले साल HTC U23 और HTC U23 Pro यह दोनों स्मार्टफोन मार्केट में आए थे। 64 MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप इस स्मार्टफोन नॉर्मल वर्जन में दिया है। Snapdragon का 7th Gen 1 का प्रोसेसर इस स्मार्टफोन  में दिया गया है।

HTC के U23 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल में 108 MP का प्रायमरी सेंसर इस में दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 30W का फास्ट चार्जिंग और 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment