Hyundai Ioniq 5: अगर आपके पास है Hyundai की यह कार तो आपके लिए बुरी खबर, 1744 यूनिट में है समस्या

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Hyundai Ioniq 5: अगर आपके पास है Hyundai की यह कार तो आपके लिए बुरी खबर, 1744 यूनिट में है समस्या

Hyundai Ioniq 5: हुंडई कार निर्माता कंपनी की तरफ से आने वाली Hyundai Ioniq 5 यह कार भारत में सबसे ज्यादा बेची गई है। अगर आप भी Hyundai Ioniq 5 खरीद चुके है तो आपका नसीब खराब होने की संभावना है। हुंडई कंपनी ने Ioniq 5 कार को रिकॉल करना शुरू कर दिया है।

क्या है इलेक्ट्रिक कार में खराबी

हुंडई कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आ रही है। 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच बनाए गए Hyundai Ioniq 5 के कुछ यूनिट्स पर यह समस्या आई है। इस यूनिट्स का नंबर 1744 के आसपास है।

कंपनी के अनुसार गाड़ी के ICCU में खराबी है। ICCU का मतलब इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट होता है। यह चार्जिंग और बैटरी से संबंधित समस्या होने के कारण कंपनी ने सभी यूनिट्स को वापिस बुला लिया है। इस समस्या के कारण आपकी बैटरी बिना मतलब के डिस्चार्ज हो सकती है।

Hyundai Ioniq 5 की बैटरी और कीमत

Hyundai Ioniq 5 news

हुंडई की इस पॉप्यूलर इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh की बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी की क्षमता 215 bhp पॉवर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने की है।

सिंगल चार्ज में यह कार 631 km की बड़ी रेंज देती है। इस कार में एक ही टॉप वेरिएंट उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है।

आपकी हुंडई आयोनिक 5 को चेक करवाए

अगर आपके पास भी Hyundai Ioniq 5 है तो आपकी डीलरशिप से आज ही संपर्क करके एक बार यह चेक कर ले की, आपकी कार में यह तकनीकी खराबी होने की संभावना है क्या? अगर आपकी गाड़ी इस मैन्युफैक्चरिंग लॉट में बनाई गई है तो आपको पहले से ही रिकॉल किया गया होगा।

कंपनी की ओर से ही खराबी आने के कारण इस कार को टेस्ट और रिपेयर के लिए कुछ पैसे लेना सही नहीं होगा। लेकिन कंपनी यह सर्विस फ्री में देगी या नहीं इसके बारे में अभी तक कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment