Next Gen Hyundai Palisade: हुंडई मोटर्ससे ग्लोबल डेब्यूट धकेला आगे, अब 2025 में दिखेगी यह कार

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Updated on:

Follow Us
हुंडई मोटर्ससे ग्लोबल डेब्यूट धकेला आगे, अब 2025 में दिखेगी यह कार

Next Gen Hyundai Palisade: Hyundai कंपनी की ओर से आने वाली फूल साइज SUV Palisade अब नए वेरिएंट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। मात्र कुछ दिनों से हाइब्रिड कार की बढ़ती डिमांड की देख कर कंपनी ने इस SUV का लॉन्च आगे धकेल दिया है। कुछ दिनों पहले इस SUV के लॉन्च को इस साल के आखिर में बताया जा रहा था लेकिन अब यह 2025 के पहले हाल्फ में होगा।

Hyundai का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है Palisade

अभी Next Gen आने वाला Hyundai का Palisade यह एक फ्लैगशिप लेवल का तगड़ा प्रोडक्ट है। इस कार के अभी के समय में Kia Telluride और Toyota Grand Highlander यह 2 बड़े प्रतिद्वंदी है।

Palisade यह SUV बहुत दिनो से मार्केट में है। लेकिन अब इसका अपग्रेड सामने आ रहा है। इस नई कार में आपको स्टाइल के साथ इंजन में बदलाव देखने को मिलेंगे।

अभी भी भारत में यह Hyundai की फ्लैगशिप कार आई नहीं है। शायद भारत में यह करंट वर्जन आने में भी अभी बहुत समय है।

Next Gen Hyundai Palisade

डिमांड अनुसार कर रहे है क्या बदलाव

अभी के समय में सभी मार्केट्स में पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट की डिमांड बढ़ रही है। इसी कारण से कोरियन कंपनी Hyundai ने अभी के समय में इस गाड़ी का एक और Theta 3 हाइब्रिड पॉवर ट्रेन वाला वेरिएंट बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसी कारण से इस गाड़ी के लॉन्च में अभी थोड़ा और समय कंपनी को चाहिए।

कैसे होगा New Gen Hyundai Palisade Theta 3 इंज

इस नई जनरेशन की Hyundai Palisade में कंपनी की ओर से Theta लाइन अप का यह पहला इंजन होने वाला है। इस कार में हमे 2.5 लीटर का हाइब्रिड पॉवर ट्रेन वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

पुरानी Palisade में Lambda सीरीज के इंजन दिए जाते थे। इस इंजन में हाइब्रिड का ऑप्शन न होने के कारण कंपनी ने इंजन सीरीज में बदलाव किया है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment