Olaparib Tablet: अगर कैंसर में आप भी लेते हो Olaparib टैबलेट तो आप खतरे मैं है

Dhananjay Ghorpade

By Dhananjay Ghorpade

Published on:

Follow Us
Olaparib Tablet: अगर कैंसर में आप भी लेते हो Olaparib टैबलेट तो आप खतरे मैं है

Olaparib Tablet: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने एक अधिसूचना जारी कर के AstraZeneca नाम की एक एंटी कैंसर वाली ड्रग Olaparib टैबलेट को बंद करने के आदेश दिए हैं। इस टैबलेट के कारण एंटी कैंसर के साथ और भी गलत साइड इफेक्ट्स होने की संभावना को देखते हुए DGCI ने इसे बंद किया है।

Olaparib टैबलेट क्या है?

Olaparib यह टैबलेट कैंसर की ट्रीटमेंट में काम आती है। इस टैबलेट का इस्तमाल PARP inhibitor नाम की ट्रीटमेंट में किया जाता था। Olaparib यह टैबलेट को मुख्यत ओवेरियन, ब्रेस्ट, pancreatic और प्रोस्टेट कैंसर को ट्रीटमेंट करने में इस्तेमाल किया जाता है।

Olaparib से PARP एंजाइम को ब्लॉक करने में सहायता होती है। इससे DNA में हो भी प्रॉब्लम है जैसे की Cells का डैमेज होना यह सुधारने में सहायता होती है। इससे सेल्स मार दिए जाते है और कैंसर की ग्रोथ को रोका जाता है।

इस टैबलेट का इस्तेमाल भी उन्ही मरीजों को किया जाता था जिनका किसी और ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्स आता नही। इस दवाई के साइड इफेक्ट्स में मतली, थकान और एनीमिया का समावेश है।

DGCI का Olaparib टैबलेट पर Action

DGCI ने AstraZeneca Pharma India Ltd के कैंसर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले Olaparib नाम की 100mg और 150mg टैबलेट को मार्केट से वापिस लेने के आदेश दिए है।

DGCI ने ही 2018 में कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए इसके इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। यह मंजूरी बस वयस्क लोगो के उपचार के लिए मंजूर किए थे।

26 मार्च के दिन ही US FDA ने इस ड्रग को वापस लेने का आवेदन दिया था। और अब भारत के DGCI ने भी इस टैबलेट को वापस लेने की बात कही है।

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade completed B.C.A. and he writes Job, Education and Entertainment related article.

Leave a Comment