Ind vs USA Match Highlight: टीम इंडिया की सुपर – 8 में शानदार एंट्री, भारत के 5 पेनाल्टी रन चर्चा में

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Ind vs USA Match Highlight: टीम इंडिया की सुपर - 8 में शानदार एंट्री, भारत के 5 पेनाल्टी रन चर्चा में

Ind vs USA Match Highlight: कल के दिन खेले गए भारत बनाम USA मैच में भारत ने टीम अमेरिका को हराकर धूम धाम से सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में अमेरिका टीम ने भारत को एक कड़ी टक्कर दी। पाकिस्तान टीम डिस्क्वालीफिकेशन के लिए भारत टीम ने इस मैच को धीमा खेला ऐसा कुछ लोग सोशल मिडिया पर बोल रहे है। लेकिन इसके बीच में भारत को मिली 5 रन की पेनल्टी भी ट्रेंड कर रही है।

15 ओवर खतम हुए तब भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट्स पर 76 रन था। अब आखरी 30 गेंदों में 35 रन भारतीय टीम को चाहिए थे। लेकिन ओवर के शुरू होने से पहले ही भारत का स्कोर 81 हो गया।

अंपायर ने इस मैच में भारत को यह पेनाल्टी रन नए नियमों के अनुसार दिए। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में नए नियम के अनुसार 2 ओवर के बीच का अंतर 60 सेकंड से कम होना चाहिए। अगर यह अंतराल 2 ओवर में 60 सेकंड से ऊपर होता है तो बोलिंग टीम को वार्निंग दी जाती है। और यह गलती तीसरी बार होने पर बेटिंग टीम को 5 रन पेनाल्टी के मिल जाते है।

कैसा रहा पूरा मैच

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को शुरुआत किया। गेंदबाजी में आज अर्शदीप सिंग ने कमाल कर दिया। अर्शदीप ने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट्स लिए। इसके साथ बाकी गेंदबाजों में भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अमेरिका टीम को 20 ओवर में 8 विकेट लेकर 110 रन पर रोका।

suryakumar batting india vs usa

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम का भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। शुरुआत में ही पहले 3 ओवर में भारत के ओपनर विराट कोहली और रोहित शर्मा को सौरभ नेत्रवलकर ने आउट कर दिया। उसके बाद पंत भी जल्दी चले गए। आखिर में सूर्या और शिवम दुबे ने अच्छी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।

सूर्यकुमार ने इस मैच में 50 रन बनाकर टीम को 18.3 ओवर में ही जीत दिलाई। शिवम दुबे ने भी इस मैच में नोट आउट 31 रन बनाए।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment