Infinix GT 20 Pro: 108 MP कैमरा वाले गेमिंग स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, 23 हजार में मिलेंगा 90FPS गेमिंग एक्सपीरियंस

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Infinix GT 20 Pro: 108 MP कैमरा वाले गेमिंग स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, 23 हजार में मिलेंगा 90FPS गेमिंग एक्सपीरियंस

Infinix GT 20 Pro: Infinix कंपनी ने भारत में गेमिंग सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix के इस नए डिवाइस का नाम Infinix GT 20 Pro है। 108MP का तगड़ा कैमरा और 256 GB का स्टोरेज इस डिवाइस को बाकी गेमिंग डिवाइस के मुकाबले अच्छा बनाता है। Infinix GT 20 Pro यह स्मार्टफोन आप 28 मई से खरीद सकते हो।

Infinix GT 20 Pro के Specifications

6.78 इंच स्क्रीन के साथ Infinix GT 20 Pro लॉन्च हुआ है। यह Full HD+ LTPS Amoled डिस्पले है। स्मार्टफोन में 144 Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। Infinix GT 20 Pro एंड्रॉयड 14 वर्जन के साथ आता है और 2 एंड्रॉयड अपडेट के साथ 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट देने की बात इनिफिनिक्स ने की है।

सैमसंग के HM6 सेंसर के साथ 108 MP का मैन कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा इस स्मार्टफोन में है। OIS का सपोर्ट भी इसमें दिया है। सामने का सेल्फी कैमरा 32MP का है।

प्रोसेसर में Infinix GT 20 Pro डिवाइस MediaTek Dimensity 8200 Ultimate के साथ है। गेमिंग के मामले में Pixelworks X5 Turbo यह बेहतरीन गेमिंग चिप भी इसमें आती है। स्मार्टफोन में आपको 8 और 12 GB RAM के ऑप्शन मिलते है। 256GB तक के स्टोरेज variant मार्केट में आने वाले है।

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यह डिवाइस 45W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

इस डिवाइस की सबसे खास बात है की इसमें गेमिंग के लिए X बूस्ट मोड़ है। गेमिंग में साउंड अच्छा होना जरूरी है तो इस डिवाइस को JBL powered Dual Speakers है। X बूस्ट मोड़ के चलते 90fps तक गेम्स अच्छे से चलेंगे ऐसा कंपनी क्लेम करती है।

Infinix GT 20 Pro की किंमत (Price)

स्मार्टफोन की बिक्री 28 मई से शुरू होने वाली है। मोबाइल सिल्वर, ब्लू और ऑरेंज कलर में उपलब्ध होंगे।

Sr. No.VariantPrice with Bank Offers
18GB + 256GB22,999 Rs
212GB + 256GB24,999 Rs

उपर दी गई किंमत बैंक ऑफर्स को लगाकर है। शायद आपको इससे  ज़्यादा किंमत भी देनी पड़ सकती है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment