Infinix Note 40 5G: 108MP का धमाकेदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा Infinix Note 40 5G, 21 जून है लॉन्च डेट

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Infinix Note 40 5G: 108MP का धमाकेदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा Infinix Note 40 5G, 21 जून है लॉन्च डेट

Infinix Note 40 5G: 21 जून के दिन मार्केट में Infinix का Note 40 यह 5G डिवाइस लॉन्च होने वाला है। इस से पहले अप्रेल महिने मे Infinix Note 40 Pro 5G भारत में लॉन्च हुआ है। इसी सीरीज में अब आगे Note 40 5G आने वाले 21 तारीख को लॉन्च होगा।

Infinix Note 40 5G लॉन्च डीटेल्स

21 जून के दिन भारतीय मार्केट में Infinix Note 40 5G लॉन्च होने वाला है। स्पेसिफिकेशन से पहले आपको स्मार्टफोन में क्या दिखता है यह जानते है। पीछे की साइड पर रेक्टेंगुलर मॉडल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

सामने आपको बहुत स्लिम बैजल दिया गया है। इस डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा एक पंच होल में दिया गया है। फोन के नीचे आपको स्पीकर्स ग्रिल और टाइप C का पोर्ट दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑब्सिडियन ब्लैक और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए है।

Infinix Note 40 5G की लिक हुई डीटेल्स

सामने आ रही जानकारी के अनुसार Infinix Note 40 5G में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्क्रीन का बॉडी के साथ रेशों 93.8% के आसपास है। डिस्प्ले की क्वालिटी 120Hz की होने वाली है।

स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन में 33W का वायर्ड चार्जिंग और 15W का वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट दिया गया है। साउंड के मामले में आपको इस स्मार्टफोन में JBL के साथ कॉलेबोरेट करके साउंड सिस्टम दिया है।

Infinix Note 40 5G से क्या कर सकते है एक्सपेक्ट

भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल फिलीपाइन में लॉन्च हुए मॉडल ही होने वाला है। इस डिवाइस में आपको Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया जाएगा।

8GB के रैम के साथ 256GB का स्टोरेज इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है। एंड्रॉयड के लेटेस्ट 14 वर्जन के साथ XOS 14 पर यह स्मार्टफोन सपोर्ट कर सकता है। इस स्मार्टफोन में IP53 का स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस मिलता है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment