Infinix Xpad: Infinix का पहला टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, पहले ही लैपटॉप लॉन्च किया है Infinix ने

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Infinix Xpad: Infinix का पहला टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, पहले ही लैपटॉप लॉन्च किया है Infinix ने

Infinix Xpad: Infinix यह ब्रांड अभी के समय में मात्र स्मार्टफोन निर्माता कंपनी न रहकर आज एक मल्टी ऑप्शन ब्रांड बन गई है। Infinix जल्द ही अपने ब्रांडिंग के साथ एक पहला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कुछ ऑफिशियल अनाउंस किया नहीं है। लेकिन सामने आ रही रूमर्स के अनुसार यह टैबलेट होने वाला है यह कन्फर्म हो जाता है।

Infinix का Xpad

जो भी रिपोर्ट दिख रहा है उसके अनुसार इस Infinix के टैबलेट का नाम Infinix Xpad होने वाला है। इस रिपोर्ट में टैबलेट में क्या फीचर्स होंगे यह जानकारी सामने आ रही है।

Gizmochina इस टिप वेबसाइट पर यह रिपोर्ट सामने आया है। उनके रिपोर्ट के अनुसार इस टैबलेट का मॉडल नंबर X1101B दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इसके लॉन्च के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।

Infinix XPad के कुछ फीचर्स

Infinix XPad के कुछ फीचर्स

सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह टैबलेट मिड सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है। इसलिए रिपोर्ट् में कुछ खास फ्लैगशिप डिटेल्स सामने नहीं आ रहे। इस टैबलेट की अधिक जानकारी जल्द उपलब्ध होगी।

टैबलेट में शायद wifi ओनली फिचर दिया जाएगा ऐसा जानकर कहते है। लेकिन एक वेरिएंट Wi Fi+ LTE वेरिएंट भी आ सकता है।

Infinix का गेमिंग लैपटॉप

Infinix कंपनी अब भारतीय मार्केट में Infinix Note 40 लॉन्च करने वाली है। कुछ दिनों पहले हमे Infinix GT Book नाम से एक गेमिंग लैपटॉप देखने को मिला था।

इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 59,990 रुपए है। इंटेल के 12th Gen i5 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 3050 GPU आपको गेमिंग परफॉर्मंस तगड़ा देता है। 16 इंच डिस्प्ले के साथ यह बढ़िया लैपटॉप Infinix का पहला लैपटॉप है। FHD+ का यह डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेश रेट देता है। लैपटॉप के कीबोर्ड को RGB लाइटिंग के साथ दिया गया है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment