Kia Carnival 4th Generation: नई Kia Carnival सितंबर तक होगी लॉन्च! बिना Camouflage के सड़क पर देखी गई नई Kia Carnival

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us

Kia Carnival 4th Generation: भारत में दिवाली से पहले उत्सव के दिनो मे शायद Kia की तरफ से Carnival का चौथा संस्करण लांच हो सकता है। इसकी पुष्टि अभी तक हुई नही लेकिन लोगो ने Kia के Carnival वाले 4थे संस्करण को रास्ते पर टेस्ट होते हुए हाल ही में देखा है।

बवाल इसलिए मचा है क्योंकि यह कार बिना किसी रैपिंग (Camouflage) के ही रास्ते पर दिखाई दी थी। 4थे संस्करण वाले Kia Carnival का शायद यह फेसलिफ्ट हो सकता है। इस संस्करण को पहले ही 2023 के नवंबर महीने में विदेश में लॉन्च किया गया था।

Kia Carnival 4th Generation मार्केट में धमाका करेगी

Kia Carnival 4th Generation मार्केट में धमाका करेगी

Kia ने अपने तीसरे संस्करण को जून 2023 में ही बंद कर दिया था। अभी मार्केट में एक गैप बन चुका है। यह गैप लगभग 90 लाख का है और इसमें टोयोटा इन्होवा हायक्रॉस के बाद टोयोटा की वेलफेयर कार है। इस gap में Kia Carnival का लौट आना एक सही राह है। इससे Kia Carnival की डिमांड पहले से ही बनी हुई है।

इंटरनेशनल लेवल पर बेची जा रही Kia Carnival के फीचर्स

डिजाइन में कार सामने से थोड़ी जादा सीधी है। सामने का ग्रिल भी बड़ा और चौड़ा नजर आ रहा है। टेल लैंप को एक एलईडी लाइट्स वाले स्ट्रिप से जोड़ा गया है। पीछे का दरवाजा स्लाइडिंग वाला है। शायद इसमें हमे 18 इंच के बड़े एलॉय व्हील देखने को मिल सकते है।

इंटरनेशनल लेवल पर इस गाड़ी के 3 वेरिएंट उपलब्ध है। 3.5 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल इलेक्ट्रिक और 2.2 लीटर वाला 4 सिलेंडर टर्बो डीजल यूनिट उपलब्ध है।

Kia Carnival 2024 Variant की कीमत और लॉन्च

भारत में यह Kia Carnival का चौथा संस्करण शायद सितंबर और अक्टूबर के महीने में 2024 में लॉन्च होगा। कीमत की बात करे तो इसकी कीमत शुरू होगी 26 से 35 लाख के बीच में। इससे ऊपर भी यह कीमत जा सकती है।

कम कीमत में लॉन्च होगी तो टोयोटा के इनोव्हा हायक्रॉस को यह बड़ी टक्कर देने वाली है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment