Kia Clavis Testing: Kia की Clavis SUV भारत में टेस्टिंग होते हुए देखी गई, क्या कर सकते है एक्सपेक्ट

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Kia Clavis Testing: Kia की Clavis SUV भारत में टेस्टिंग होते हुए देखी गई, क्या कर सकते है एक्सपेक्ट

Kia Clavis Testing In India: Kia यह ब्रँड अब इंडिया मे एक टॉप लेवल ब्रँड बनणे जा रहा है। अभी Kia की तरफ से seltos और sonet यह 2 कार SUV सेगमेंट me उपलब्ध है। इन सेगमेंट के बीच एक और कार लेकर आना Kia का उद्देश्य था और Kia कंपनी ने इसी जरूरत को पूरा करते हुए Clavis यह कार इंडिया में लॉन्च करने का निर्णय लिया है।

Clavis को टेस्टिंग में देखा गया

Kia की तरफ से Clavis यह गाड़ी भारत में आने के लिए तैयार है। कैमोफ्लोज की जगह पर थिक फैब्रिक का इस्तेमाल इस कार में देखा गया। यह एक टेकनिक है जिससे गाड़ी के इंटीरियर को लोगो से छुपाया जा सकता है।

इतना ज्यादा छुपाने के कारण अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी। इस कार का डिजाइन बॉक्स की तरह होगा। गाड़ी बहुत ज्यादा लंबी बनाने की कोशिश की गई है क्योंकि इसकी लंबाई साइज 4.2 मीटर के आसपास है।

गाड़ी में हमे वर्टिकल स्टेक्ड यूनिट में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। इसमें LED का इस्तेमाल किया गया है। इन हेडलैंप को भी LED डे लाइट रनिंग लैंप से आकर्षक बनाया है।

Kia Clavis Testing in india

पीछे की साइड में बंपर के ऊपर वाले हिस्से में स्टॉप लाइट और ब्रेक लैंप दिए गए है। CLAVIS कार में रूफरेल्स की डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा। गाड़ी में व्हील की बात करे तो 4 स्पोक वाले अलॉय व्हील की डिजाइन इसमें दी गई है।

Clavis का परफॉर्मेंस

Kia Clavis पेट्रोल और डीजल इन दोनों वेरिएंट में मार्केट में आने वाली है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन होगा। डीजल मॉडल में भी उतनी ही क्षमता का इंजन होने की संभावना है।

इस इंजन की 118 bhp पॉवर और 172 न्यूटन मीटर का अधितम टॉर्क निर्माण करने की क्षमता है। पेट्रोल वर्जन में 6 स्पीड इनपुट मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ऑटोमैटिक तो डीजल में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए जा सकते है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment