Lectrix EV Lifetime Battery Subscription: लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ मिलेगी ई स्कूटर, सिंगल चार्ज पे चलेगी 100 किमी

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Lectrix EV Lifetime Battery Subscription: लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ मिलेगी ई स्कूटर, सिंगल चार्ज पे चलेगी 100 किमी

Lectrix EV Lifetime Battery Subscription: इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट अब डायल्यूट हो रहा है। ऐसे में कंपनी अब स्कूटर के बैटरी लाइफ के बारे में अधिक सोच रही है। कुछ दिन पहले ही ओला ने अपनी सभी स्कूटर की बैटरी को 8 साल की बड़ी वारंटी देने की बात कही। बाकी कंपनी भी अपनी स्कूटर की बैटरी पर 3 से 5 साल की वारंटी देती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी खराब होना ही बड़ा प्रॉब्लम होता है लेकिन इस वारंटी के बाद अब ओला का सेल तगड़ा बढ़ गया है। इसी बीच Lectric EV ने लाइफटाइम वारंटी वाली बैटरी के साथ स्कूटर लॉन्च करने की बात कही है।

लाइफटाईम बैटरी सब्सक्रिप्शन

लाइफटाईम बैटरी सब्सक्रिप्शन

लाइफटाइम बैटरी वारंटी के लिए Lectric EV कंपनी की वेबसाइट पर हमें सब्सक्रिप्शन की जानकारी देखने को मिली थी। अगर आपके पास Lectric EV का कोई भी स्कूटर है तो आप इस प्लान को खरीद सकते हो। इस प्लान की कीमत 1499 रुपए प्रति माह है।

Lectric EV का खुद का एक अप्लीकेशन है। उस App पर जाकर हम ई व्हेइकल के लाइफटाइम बैटरी सब्सक्रिप्शन को ले सकते है। कंपनी ने इस सब्सक्रिप्शन मॉडल का नाम LXS रखा है।

ई स्कूटर की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में जो बैटरी दी है उसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में  100km की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 km प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है।

आकर्षक फीचर्स के साथ यह स्कूटर आती है। इसमें हमे फॉलो मि वाला फीचर देखने को मिलता है। डिजिटल स्कूटर की तरह इस में 24 से अधिक स्मार्ट फीचर है। SOS जैसा आपातकालीन बटन भी डैशबोर्ड में टच के माध्यम से दिया है। एंटी थेफ्ट, साइड स्टैंड अलर्ट और हेलमेट वार्निंग जैसे बढ़िया फीचर इस स्कूटर में दिए गए है।

कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपए रखी है। इसके अलावा भी कंपनी की मार्केट में और भी गाड़िया उपलब्ध है लेकिन उनकी रेंज 60 km से कम है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment