L&T Construction Equipment Limited: कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T पर इनकम टैक्स ने लगाया 4.68 करोड़ का बड़ा जुर्माना

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
L&T Construction Equipment Limited: कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T पर इनकम टैक्स ने लगाया 4.68 करोड़ का बड़ा जुर्माना

L&T Construction Equipment Limited: कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक बड़ा नाम होने वाली कंपनी L&T को उनके एक छोटी कंपनी के कारण बड़ा इनकम टैक्स जुर्माना भरना पड़ा है। L&T हाइड्रोकार्बन्स इंजीनयरिंग कंपनी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कारवाई की है। यह कंपनी L&T के साथ जुड़ी एक छोटी सहायक कंपनी है। इसकी स्वामित्व की जिम्मेदारी पूरी तरह से एक व्यक्ति की है।

L&T ने कोर्ट में दिया जुर्माने को चैलेंज

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस निर्णय को नकारते हुए जुर्माने के खिलाफ कोर्ट में केस फाईल किया है। कंपनी के उच्च अधिकारियों का मानना है कि यह जुर्माना गलत लगाया गया है।

भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देश में भी यह कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्य करती है। 27 बिलियन अमेरिकन डॉलर्स का इस कंपनी का मार्केट कैप है। इस मार्केट कैप को देखकर मार्केट में कोई भी और कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम सामने नहीं आता।

L&T की बात करे तो इस कंपनी के माध्यम से बड़े शहरों में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बड़े कंस्ट्रक्शन किए जाते है। जैसे की अभी मेट्रो के सभी कार्य L&T कंपनी के नाम से ही चलते है। कंपनी की खासियत हाय टेक्नोलोजी से बने प्रोजेक्ट्स बनाने में है।

तगड़े प्रॉफिट में है L&T कंपनी

अभी 8 मई के दिन L&T का 2024 फाइनेंशियल ईयर के लास्ट क्वार्टर का रिपोर्ट सामने आया है। कंपनी ने इस क्वार्टर में बड़ा प्रॉफिट बनाया है। कंपनी के पिछले रिपोर्ट से इस प्रॉफिट में 10% की बढ़त आई है। पिछले क्वार्टर का L&T कंपनी का प्रॉफिट 4396 करोड़ रुपए था।

कंपनी के ग्रॉस रेवेन्यू में भी 15% का इजाफा देखने को मिला था। कंपनी ने पिछले दिनों में प्रॉफिट से शेयर होल्डर्स को डिविडेंड भी दिया था। 2 रुपए की फेस वैल्यू पर 28 रुपए का डिविडेंड कंपनी ने दिया था।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment