मारुती ने लॉन्च की माइलेज वाली ड्रीम सीरीज

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
maruti car rate new launch

मारुती ने लॉन्च की माइलेज वाली ड्रीम सीरीज, मात्र 4.99 लाख रुपए से शुरू

मारुती सुझुकी कंपनी भारत की एक ऐसी कंपनी है जो की ग्राहकों को ध्यान में रख कर अपनी कार बनाती है। कुछ दिनों तक इस कंपनी की कार पर सेफ्टी का तगड़ा प्रॉब्लम सामने आया था लेकिन इसपर भी सुजुकी ने स्विफ्ट के नए वेरिएंट में 4 स्टार रेटिंग हासिल करके करारा जवाब दिया है। मारुती ने हाल ही में तगड़े माइलेज के साथ ड्रीम सीरीज लिमिटेड वेरिएंट पेश किए है। चलिए इस सीरीज के बारे में जानते है।

क्या है मारुती की ड्रीम सीरीज लिमिटेड वेरिएंट:

मारुती ने अपनी कुछ कार को ड्रीम सीरीज लिमिटेड वेरिएंट की तहत लॉन्च करके नए फीचर्स और डिजाइन को इन कार में ट्राय किया है। इस सीरीज की कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है।

कंपनी ने इन मॉडल्स को बस 2024 के लिए बनाया है। सेफ्टी, यूटिलिटी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इन कार में बदलाव किए गए है।

इस ड्रीम सीरीज में कंपनी ने Alto K10, S-Presso और सेलेरिया LXI को लॉन्च किया है। कंपनी पोस्टर में यह तीनों कार रेड कलर वेरिएंट में दिख रही है।

Alto K10 VXI+ के बदले गए फिचर्स:

इस कार की डिजाइन में बाहर से थोड़ा और अंदर से भी चेंज किया गया है। पीछे की साइड अब हमे रिवर्स पार्किंग कैमरा दिखाई देने वाला है। गाड़ी के अंदर भी सिक्यूरिटी सिस्टम का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर देने के लिए चेंजेस किए गए है।

S-PRESSO VXI+ के बदले गए फिचर्स:

S-Presso में भी कुछ फीचर्स का इजाफा किया गया है। रियर पार्किंग कैमरा और सिक्यूरिटी इंस्ट्रूमेंट सिस्टम क्लस्टर इस कार में दिखाई देता है। इस कार में व्हील आर्क क्लैडिंग और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसे डिजाइन चेंजेस किए गए है। साइड, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स के साथ फ्रंट ग्रिल और ब्लैक डोर पर क्रोम गार्निश की है।

Celerio LXI के अपग्रेड हुए फीचर्स:

बाकी 2 कार की तरह इसमें भी सिक्यूरिटी और सेफ्टी के लिए बदलाव किए गए है। इसके साथ मल्टीमीडिया के लिए पायनियर स्टीरियो का सेट अप दिया गया है।

कैसे होगी इस सीरीज की कार बुक:

आपको ड्रीम सीरीज लिमिटेड वेरिएंट के मॉडल्स चाहिए तो मारुती के एरेना डीलरशिप पर यह मिल जाएंगे। कम प्राइज के साथ और एडवांस फीचर्स से लैस यह कार आपको डीलरशिप पर पहले दिखाई जाएगी। अगर आपके नजदीकी डीलरशिप पर यह कार नहीं है तो आप उनसे इस सीरीज के बारे में पूछ सकते है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment