Maruti Twin CNG Cylinder: मारुती के टीजर ने मचाया मार्केट में हड़कंप, क्या होगी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलोजी

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Maruti Twin CNG Cylinder: मारुती के टीजर ने मचाया मार्केट में हड़कंप, क्या होगी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलोजी

Maruti Twin CNG Cylinder: मारुती सुजुकी कंपनी अपने CNG कार के साथ मार्केट में सबसे बड़े प्लेयर है। अब इसी CNG को लेकर मारुती सुजुकी ने एक नया टीचर लॉन्च किया है। टीजर के बाद सब तरफ इस नई गाड़ी की चर्चा होने लगी है। इसमें सबसे खास बाद तो ट्विन सिलेंडर टेकनिक की है।

मारुती कंपनी के लाइन अप के अनुसार यह बात सामने आ रही है की मारुती कंपनी से बेचे जाने वाली हर 3 रि कार CNG कार है। इस से हमे यह बात पता चलती है कि मार्केट में मारुती के CNG कार की डिमांड हम समझ सकते है। अभी मार्केट में मारुती की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी TATA मोटर्स है। टाटा की कार के साथ अब मार्केट में मारुती की यह नई कार भी टक्कर देने वाली है।

CNG कार में टाटा मोटर्स का नाम

टाटा मोटर्स जब से अपनी नई सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में आया है तबसे मार्केट पे राज कर रही है। टाटा ने भी नई नई टेक्नोलोजी को अपनाते हुए ट्विन सिलेंडर टेक्नोलोजी अपने कार में दी है।

अब टाटा ने इस टेक्नोलॉजी के साथ यूटिलिटी बूट स्पेस बढ़ जाता है। टाटा ने इन कार में ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी ने CNG कार में 91,000 यूनिट बेचे है।

मारुती का है सीएनजी पर राज

टाटा की इतनी ज्यादा कार बिकी है तो अब बात करते है मारुती की। मारुती कंपनी ने इसी फाइनेंशियल ईयर में 4.5 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेचे है। अभी मारुती कंपनी भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलोजी और ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली CNG कार पर काम कर रही है

अब नए टीजर के अनुसार मारुती कंपनी अब और ज्यादा काम अपनी कार सेफ्टी के ऊपर करने वाली है। पीछे मारुती ने 4 से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग लेकर यह दिखाया भी है। नए फीचर्स के साथ हमे आने वाली मारुती की CNG कार देखने में बहुत ज्यादा मजा आएगा।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment