Mini Countryman: Mini Countryman इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, ऑफिशियल वेबसाइट से होगी बुकिंग

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Mini Countryman: Mini Countryman इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, ऑफिशियल वेबसाइट से होगी बुकिंग

Mini Countryman: आने वाले दिनों में मार्केट में लॉन्च होने जा रही Countryman EV की बुकिंग अब शुरू हो गई है। Mini India इस नई इलेक्ट्रिक कार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध कर चुकी है। आपको साइट पर जाकर कार को बुक करना आसान है।

Mini Countryman इलेक्ट्रिक का पॉवरट्रेन

मिनी कंट्रीमैन में आपको 2 अलग पॉवरट्रेन ऑप्शन दिए है। फ्रंट व्हील ड्राइव में आपको सिंगल मोटर ऑप्शन मिलता है। इस पॉवरट्रेन के साथ कार में 204hp और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में आपको ड्यूअल मोटर मिलेंगे। इस ऑप्शन में 313hp की पॉवर और 494 न्यूटन मीटर का टॉर्क निर्माण होता है।

कंपनी के रिपोर्ट अनुसार दोनों मोटर ऑप्शन में हमे 66.45kWh का बैटरी ऑप्शन दिया जाता है। इस बैटरी के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट 462km और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 433km की सिंगल चार्ज रेंज प्रदान करता है।

Mini Countryman इलेक्ट्रिक का डिजाइन

भारतीय बाजार में मिनी कंट्रीमैन यह इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है। अभी आने वाली कंट्रीमैन में थोड़े बदलाव है। नई कूपर की तरह इसका भी डिजाइन दिया है।

कंट्रीमैन में आपको ऑक्टेगोन आकार के फ्रंट ग्रिल दिए गए है। सामने के हैडलाइट और टेल लाइट बदले गए है। इंटीरियर की डिजाइन भी मिनिमल रखी है। कार को सूट करेगी ऐसी गोल आकार की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अंदर मिलता है। इंफोटेनमेंट पैनल के नीचे ही आपको गियरबॉक्स दिया है।

कार में आपको ADAS फिचर दिया है। लेटेस्ट इन कार कैमरा और रियर पार्किंग कैमरा आपको मिलेगा। सीट्स में आपको इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और ड्राइवर सीट के लिए मसाज का फीचर दिया है।

Mini Countryman इलेक्ट्रिक की कीमत

अभी तक इस कार की कीमत सामने नहीं आई है। भारतीय मार्केट में पेट्रोल पॉवरट्रेन वाली मिनी कंट्रीमैन की कीमत 48.10 लाख रुपए है। जानकारों के अनुसार इलेक्ट्रिक कार की कीमत इससे ज्यादा ही होने वाली है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment