Monsoon Car Accessories: कार की 5 मॉनसून एक्सेसरीज, शायद आपकी कार और जिंदगी दोनों बचाएगी

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Monsoon Car Accessories: कार की 5 मॉनसून एक्सेसरीज, शायद आपकी कार और जिंदगी दोनों बचाएगी

Monsoon Car Accessories: जून का महीना शुरू हो गया है और भारत के विविध शहरों में अब बारिश भी आना शुरू हो गया होगा। अब हमारे सामने बहुत सारी प्रॉब्लम आने की आशंका है। बड़े शहरों में भी आप रहते हो तो भी आपको रास्ते पर पानी इकठ्ठा होना, पेड़ो का गिरना, होर्डिंग्स गिरना, न हो लेकिन एक्सीडेंट हो जाना, गाड़ी पानी में फंस जाना ऐसी बड़ी समस्या का सामना जरूर करना पड़ेगा।  चलिए आज ऐसे ही मानसून प्रॉब्लम्स से बचने के लिए कुछ एक्सेसरीज हम लेकर आए है।

रबर फ्लोअर मैट

अपनी कार को आप अगर हमेशा साफ देखना चाहते है तो आपके कार में रबर मैट का होना जरूरी है। बारिश के मौसम में गाड़ी में अगर बदबू आ रही है तो उसका कारण होता है आपके फ्लोर मैट्स के नीच फंगस आ जाता है। अगर आपकी कार में रबर मैट है तो समय के साथ इसे बदल कर आप अपनी गाड़ी को आगे चलकर आने वाली फंगल जैसी समस्या से दूर रख सकते है।

मड फ्लैप

अगर आप अपनी कार के टायर के ऊपर वाली साइड में इन फ्लैप को लगा दोगे तो कार के टायर से उड़ने वाला पानी कम हो जाएगा। इस उड़ने वाले पानी से अपनी कार तो गंदी होती है लेकिन आपके आस पास चलने वाले बाइक वालो को पूरा गंदा करने का काम होता है।

एयरो ट्विन वायपर ब्लेड

बहुत बार हम अपनी गाड़ी के वायपर को आवाज करने तक बदलते नहीं है। लेकिन गर्मी के कारण आपके गाड़ी के वायपर लगभग खराब हो गए होंगे तो आपको बारिश से पहले इन्हें बदलना जरूरी है। अभी मार्केट में चल रहे एयरो ट्विन वायपर लंबे समय तक चलेंगे और आपकी गाड़ी के शीशे पर कोई स्क्रैच भी नहीं आने देगा।

एयर फ्रेशनर

बारिश के कारण अपने गाड़ी में हवा अच्छे से नहीं चलती। इसी कारण गाड़ी में बदबू आने की बड़ी संभावना होती है। अभी के समय में बहुत सारे अच्छे ब्रांड के कार फ्रेशनर आ रहे है। आप इनमें से कोई भी एयर फ्रेशनर को अपनी कार में लगा सकते हो।

डैशकैम

डैशकैम

अगर एक्सीडेंट के घटना में आपकी कोई गलती भी न होकर कोई आपको ब्लेम करने लगे तो आपके पास व्हिडिओ प्रूफ होना जरूरी है। इसलिए आपके ड्राइविंग के समय आपके कार में लगा डैशकैम आपके साथ हो रही घटना को रेकॉर्ड करता रहेगा। यह मानसून के लिए ही नहीं, हर एक सीजन के लिए आपकी गाड़ी में एक जरूरी उपकरण है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment