New Mini Cooper S Launch Date: मिनी कूपर की एक छोटू कार जल्द होगी भारत लॉन्च, बुकिंग हो गई शुरू

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
New Mini Cooper S Launch Date: मिनी कूपर की एक छोटू कार जल्द होगी भारत लॉन्च, बुकिंग हो गई शुरू

New Mini Cooper S Launch Date: Mini India यह कार निर्माता कंपनी ने अपनी कूपर S इस छोटू सी कार की बुकिंग शुरू कर दी है। आने वाले हफ्ते में इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अभी सामने आ रही जानकारी अनुसार ग्राहक अपनी कार को मिनी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है।

New Mini Cooper S का डिजाइन

मिनी इंडिया ने अपनी कूपर S लॉन्च करने की तैयारी है। अब सामने आ रही डिजाइन के अनुसार बाकी कूपर कार की तरह कूपर S काफी छोटी है। कूपर S में सामने की तरफ से हेडलैंप गोल ही दिए है। इसमें थोड़ा बदलाव है कि इसमें LED का पैटर्न दिया गया है।

पहली कार की तरह इस कार में थोड़ा घुमावदार फ्रंट ग्रिल दिया गया है। डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ यह हैंचबैक मार्केट में धमाका करने वाली है। कार के नाम को दिखाने वाले ब्लैक ट्रिम को जोड़ने वाले एरो हेड LED एलीमेंट टैल लैंप दिया है।

New Mini Cooper S का इंटीरियर

अंदर की तरफ से कूपर S में मिनी इंडिया के बाकी कार की तरह एंबियंस रखा है। अंदर आपको 9.45 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर Mini का लोगो बिल्कुल फ्रेश लगता है। कार में न्यू स्टियरिंग व्हील और डैशबोर्ड दिया है।

New Mini Cooper S का इंजन

न्यू मिनी कूपर S में आपको पुरानी कार वाला ही 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इस इंजन के साथ 204hp की पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क निर्माण करने की क्षमता है।

मिनी कूपर S में आपको 7 स्पीड ड्यूअल क्लच गियरबॉक्स दिया है। इससे आपको 100 kmph की स्पीड बस 6.6 सेकंड में मिलेंगी।

New Mini Cooper S की कीमत

अभी के अनुसार मिनी कूपर S की कीमत 42.70 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत दी गई है। मात्र इसमें अब थोड़ा बदलाव होने वाला है। इस कार के पेट्रोल और बादमें EV वेरिएंट आने वाला है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment