New Renault Duster: न्यु डस्टर की आने की खबर से बाकी प्रतिद्वंदी चिंता में, 2025 में लॉन्च होगा 3rd जनरेशन

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us

New Renault Duster: अभी इंडियन मार्केट में रेनॉल्ट कंपनी की तरफ से डस्टर जैसी कार धमाका मचा ही रही है। लेकिन अब नई रिपोर्ट के अनुसार 2024 में इंडियन मार्केट में डस्टर का नया वेरिएंट आ रहा है।

2025 में जो डस्टर का नया वेरिएंट आने वाला है वह 3rd जनरेशन मॉडल है। पिछले साल में नवंबर महीने में डासिया बैज मॉडल नाम से लॉन्च किया है। इसके बाद कुछ फोटो लिक हुए उसके अनुसार डस्टर का मॉडल डासिया बैज मॉडल की तरह ही है।

रेनॉल्ट की नई डस्टर का डिजाइन

रेनॉल्ट के डस्टर कार का ओल्ड लुक पूरी तरह से बदल दिया गया है। पहले ग्रिल पे रेनॉल्ट का लोगो नहीं था अब नई कार में ग्रिल के ऊपर रेनॉल्ट का लोगो दिया गया है।

रेनॉल्ट डस्टर के साइज में भी बदलाव नजर आ रहा है। इस गाड़ी की लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm है। इंटीरियर में भी गाड़ी में डेसिया डस्टर को ज्यादा हाइलाइट किया गया है। इस गाड़ी में और डेसिया डस्टर में बस सामने दिख रहे स्टीयरिंग में बदलाव है।

नई डस्टर में 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले है। 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड और एप्पल दोनों कनेक्टिविटी दी जाएगी। इस डिस्प्ले में फ्रंट पैनल उपर की तरफ उठने की फैसिलिटी दी गई है।

रेनॉल्ट डस्टर का पॉवर ट्रैक

New Renault Duster: न्यु डस्टर की आने की खबर से बाकी प्रतिद्वंदी चिंता में, 2025 में लॉन्च होगा 3rd जनरेशन

रेनॉल्ट डस्टर के इंजन के बारे में कुछ रूमर्स सामने आ रहे है। डस्टर का पहला वेरिएंट 3 सिलेंडर 1.0 TCe वाला है। इस इंजन से 100 hp की पॉवर निर्माण करने की क्षमता है।

1.2 TCe का दूसरा गैसोलिन टर्बो इंजन वाला एक वेरिएंट है। यह 3 सिलेंडर वाला माइल्ड हाइब्रिड वर्जन होगा। इसमें से 130hp के पॉवर जनरेट करने की क्षमता है।

टॉप रेंज में ई टेक हाइब्रिड वेरिएंट नई डस्टर में आएगा। इस में तगड़ा 4 सिलेंडर वाला 1.6 इंजन दिया जाएगा। इस इंजन की क्षमता 140 hp पॉवर जनरेट करने की है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment