New Zealand vs Afghanistan Match Highlights: पाकिस्तान की हार के बाद अब न्यूजीलैंड पर भी हुआ उलटफेर, 75 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड टीम

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
New Zealand vs Afghanistan Match Highlights

New Zealand vs Afghanistan Match Highlights: टी 20 विश्वकप में हमने पाकिस्तान को अमेरिका ने कैसे हराया यह देखा है। लगभग उस मैच में दोनों टीम अपना योगदान दे रही थी लेकिन अब न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में न्यूजीलैंड टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

अफगानिस्तान ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

न्यूजीलैंड टीम के टॉस जितने के बाद गेंदबाजी चुनना थोड़ा गलत रहा। शुरुवाती समय में अफगानिस्तान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। अफगानिस्तान टीम ने पहले 10 ओवर में मात्र 50 रन बनाए थे। इसके बाद कोई नहीं सोचेगा की अफगानिस्तान टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेगी।

एक बात अफगानिस्तान टीम के लिए खास थी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। इसमें गुरबाज और जादरन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जादरन 44 रन बनाकर वापस चले गए लेकिन गुरबाज में अपनी स्पीड बढ़ते हुए टीम को आगे ले गए। गुरबाज ने अपनी इनिंग में 80 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अफगानिस्तान ने आखरी 20 ओवर में 105 रन बनाए।

20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान टीम ने 159 रन बनाए।

न्यूजीलैंड टीम बना सके मात्र 75 रन

Image Credit: icc-cricket.com

जवाब में बेटिंग करने आई न्यूजीलैंड टीम को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों ने। फजल फारूकी ने न्यूजीलैंड टीम के टॉप ऑर्डर को 3 विकेट लेकर लगभग नेस्तनाबूत कर दिया।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 2 डिजिट का स्कोर भी नहीं कर सके। मिडल ऑर्डर में रशीद खान ने अपने फिरकी की जादू दिखाते हुए 4 ओवर में 17 देकर 4 विकेट्स लिए। फारूकी ने अपने स्पेल की 3.2 ओवर ही डाली। इसमें उन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 75 रन पर ऑल आउट कर दिया। 

इस साल चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यह अफगानिस्तान टीम की न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ पहली जीत है। न्यूजीलैंड टीम के लिए यह 84 रन से मतलब सबसे बड़े अंतर से मिली हार है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment