Stool Donation: अब रक्त दान की तरह मल (Stool) दान भी होगा, दान करने पर मिलेगा पैसा

Dhananjay Ghorpade

By Dhananjay Ghorpade

Published on:

Follow Us
Stool Donation: अब रक्त दान की तरह मल (Stool) दान भी होगा, दान करने पर मिलेगा पैसा

Stool Donation: रक्त दान करना हम सब को पता है लेकिन अब मल दान करने की बात सुनकर आपको थोडा गंदा लग रहा होगा। लेकिन यह सच है कि किसी एक बीमारी के इलाज के लिए एक अमेरिकन कंपनी अब मल का सौदा करने की बात कर रही है। इसके लिए इस कंपनी ने कैंपेन भी चला रखे है।

वी वांट यूर पुप कैंपेन

यह कैंपेन रन करने वाली कंपनी की स्थापना 2020 में हुई थी। यह कंपनी खुद को स्टूल डोनर नेटवर्क के रूप में सामने लाने की कोशिश कर रही है। USA और Canada इन देशों में यह कंपनी अभी कार्यरत है लेकिन दुनिया भर से अपने कंपनी के लिए स्टूल डोनर ढूंढने का प्रयास इस कंपनी का है।

इस कैंपेन में एक महिला है। यह महिला मल को डोनेट करने की बात करती है। इस कैंपेन में महिला का मानना है कि मैं humanmicrobes.org के साथ हु। महिला के अनुसार आपका मल किसी और की जिंदगी बदल सकती है।

मल से कैसे होगा बीमारियों का इलाज

कुछ रिसर्च के अनुसार माइक्रोबायोम यह एक ऐसी चीज है जो अपने शरीर में खाने को पाचन करने में काम करेगी। यही सूक्ष्म जीव अपने मल से बाहर आते है।

FMT नाम की एक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया को फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लांट कहते है। इसके अनुसार एक हेल्थी डोनर से एक बीमार व्यक्ति को रोगाणुओं को ट्रांसप्लांट किया जाता है। अपने मल में यही रोगाणु होते है।

Stool Donation: अब रक्त दान की तरह मल (Stool) दान भी होगा, दान करने पर मिलेगा पैसा

कितन मिलेगा मल का पैसा?

कंपनी को अभी 0.01% लोगोंको ढूंढना है। यह ऐसे लोग होंगे जो स्वस्थ, शांत, रोग प्रतिरोधी माइक्रोबायोम के साथ अच्छे है। इन लोगो के स्टूल के सैंपल के लिए 1.5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष देने के लिए तैयार है।

मल से होगा मानसिक रोग का इलाज

FMT से मनुष्य के मानसिक स्वास्थ्य को और अच्छा बनाने में मदत होगी। Bipolar Disorders को इलाज करने के लिए FMT तकनीक का इस्तेमाल करना सबसे सही इलाज है।

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade completed B.C.A. and he writes Job, Education and Entertainment related article.

Leave a Comment