Apple कंपनी वैल्यूएशन में हुये भारी बदलाव !!

Noman Patel

By Noman Patel

Updated on:

Follow Us
nvidia-apple:

कंपनी वैल्यूएशन में NVIDIA ने Apple को छोड़ा पीछे, माइक्रोसॉफ्ट का पहला नंबर अब दूर नहीं

nvidia-apple: कंपनी के वैल्यूएशन पूरी तरह से शेयर्स की ग्रोथ पर भी डिपेंड करते है। एन्विडिया कंपनी के शेयर बुधवार को 5.2% से बढ़ गए है। कंपनी की वैल्यूएशन बढ़कर अब 3.012 ट्रिलियन डॉलर्स की हो गई है। कंपनी के शेयर में आ गई बढ़त के कारण NVIDIA अब ग्लोबल कंपनी वैल्यूएशन के अनुसार दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है।

बुधवार के दिन मार्केट में क्या हुआ:

पिछले कुछ दिनों में NVIDIA कंपनी की और से AI पॉवर चिप लॉन्च की गई है। बुधवार के दिन NVIDIA कंपनी के शेयर में 5.2% की बढ़त आ गई। उस दिन 1224.40 डॉलर्स वैल्यू पर कंपनी के शेयर्स पहुंचे।

अभी के समय NVIDIA कंपनी के शेयर्स की बढ़त के कारण कंपनी की वैल्यूएशन 3.012 ट्रिलियन डॉलर्स बन गई है। NVIDIA कंपनी के शेयर को इस साल में लगभग 147% की ग्रोथ दिखाई दी हैं।

अब इसी दिन Apple कंपनी के शेयर्स में भी 0.8% तेजी दिखाई दी है। मार्केट में कंपनी की वैल्यूएशन अभी 3.003 ट्रिलियन डॉलर है।

इतिहास में NVIDIA की वैल्यूएशन Apple से ज्यादा थी:

मार्केट कैप के अनुसार जब Apple कंपनी के पहले iPhone के लॉन्च से पहले 2002 में NVIDIA का मार्केट कैप ज्यादा था। उस वक्त कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन लगभग 10 अरब डॉलर्स के पास थी। उस के बाद कभी Apple के मार्केट कैप को NVIDIA ने टेकल नहीं किया।

हुआंग ने NVIDIA के AI पॉवर चिप के अनुसार एक नई क्रांति हुई है। NVIDIA की इस चिप के अनुसार अब AI टेक्नोलोजी को पर्सनल कंप्यूटर में देना पॉसिबल होने वाला है।

माइक्रोसॉफ्ट है वर्ल्ड की मूल्यवान कंपनी:

अभी सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट इस लिस्ट में 3.151 ट्रिलियन डॉलर्स के साथ नंबर एक पर है। अभी के समय बहुत सारे जानकर यह कह रहे है कि NVIDIA अभी के समय 3.011 ट्रिलियन डॉलर्स के साथ जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ देगी।

Apple कंपनी के चीन में घटते डिमांड के कारण अब वैल्यूएशन कम हो रही है। इसके अलावा यूरोपियन संघ के अनुसार एक नियम और जुर्माने से Apple कंपनी की चिंताएं बढ़ रही है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment