Ola Electric Battery: Ola इलेक्ट्रिक की बैटरी बदलना हुआ आसान, Ola ने पेटेंट की Removable बैटरी

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Removable बैटरी पेटेंट की जानकारी

Ola Electric Battery: Ola यह इलेक्ट्रिक Bikes और स्कूटर की दुनिया में एक नया इनोवेशन बनके सामने आई है। उनके पास इलेक्ट्रिक बाइक के हर एक चीज का पेटेंट बना हुआ है। इसमें अब Ola इलेक्ट्रिक ने एक और removable बैटरी का पेटेंट अपने नाम किया है।

Ola की तरफ से अभी मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हुए है। बाकी सभी कंपनी की तुलना में नई टेक्नोलोजी का इस्तेमाल और इंप्रूवमेंट के कारण Ola स्कूटर को सभी लोग चाहते है। आज Ola का इलेक्ट्रिक व्हेइकल मार्केट में बड़ा हिस्सा है।

इलेक्ट्रिक रिक्शा में भी बैटरी होगी इस्तेमाल

Ola अपने 6 इलेक्ट्रिक गाडियोंके साथ मार्केट पर राज कर रही है। आगे चलके Ola कुछ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च के प्लान कर रही है। अभी जिस बैटरी को पेटेंट किया है इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक बाइक में जरूर होगा लेकिन आगे चलकर यह बैटरी Ola के अपकमिंग ई रिक्शा में जरूर दिखाई देगा।

Removable बैटरी पेटेंट की जानकारी

Hero कंपनी का ब्रांड Vida यह एक ही ब्रांड है जो आज के समय Removable बैटरी का पर्याय मार्केट में देता है। अभी मार्केट में Ather, TVS, बजाज और OLA यह सभी ब्रांड है लेकिन कोई Removable बैटरी का ऑप्शन नहीं देता।

Ola ने भी कुछ दिन पहले एक ब्रांड को acquire कर लिया था। Etergo इस Dutch ब्रांड के removable बैटरी सेटअप को Ola ने निकल दिया था। लेकिन अब Ola खुद ही Removable बैटरी सेटअप पे काम कर रहा है।

Removable बैटरी का क्या होगा फायदा?

Removable बैटरी देने से अब बैटरी को स्पेयर में रख के बदलना आसान होगा। अभी तो Ola इलेक्ट्रिक कार की तरफ देख नही रही लेकिन जो रिक्शा और बाइक आएगी उसमे इस टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।

अभी बड़ी कार में यह फीचर दिया हुआ है। इससे गाड़ी की रेंज बढ़ेगी और दूसरी बैटरी को हम तब तक चार्ज पे लगा सकेंगे। इससे हमारी सफर और भी सही राह पर और लंबी जायेगी।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment