OLA S1 X: ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई और भी स्मार्ट, जुड़ गए नए फीचर्स

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
OLA S1 X: ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई और भी स्मार्ट, जुड़ गए नए फीचर्स

OLA S1 X: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला का नाम सबसे ऊपर आता है। अभी ओला कंपनी नए मॉडल्स के लॉन्च को थोड़ कम करके पुराने मॉडल्स में ही कैसे अच्छे फीचर्स दे सकती है, इसपर काम कर रही है। कंपनी ने अपने लाइन अप के सबसे सस्ते स्कूटर S1 X में खास फीचर्स अपडेट किए है।

अपडेट के लिए सर्विस सेंटर जाने की नहीं है जरूरत

ओला की इस स्कूटर में मिल रही अपडेट आपको अपने आप मिल जाएगी। इसके लिए आपको बस अपनी स्कूटर को इंटरनेट के साथ जोड़ना है।

यह अपडेट ओवर द एयर याने की OTA अपडेट है। इसलिए एकबार इंटरनेट से कनेक्ट कर के आप इन सभी अपडेट फिचर का इस्तेमाल कर सकते हो।

वैकेशन मोड के साथ स्लिप मोड होगा ऑन

अगर आप घर से कही दूर जा रहे है और आपको अपनी स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करना है तो ऐसे में वैकेशन मोड ऑन करके आप अपनी स्कूटर की बैटरी बचा सकते है।

अगर हमारी स्कूटर में ऐसा कोई फीचर नहीं होगा तो इसका परिणाम अपनी बैटरी ऑटोमैटिक डिस्चार्ज में होगा। लेकिन इस मोड के साथ आप अपनी स्कूटर को एक प्रकार से स्लीप मोड में डाल देते है।

स्टेट्स सिस्टम में बदलाव

अब इस स्कूटर में हमे फाइंड माय स्कूटर का ऑप्शन भी दिया गया है। आपको इसी के साथ राइडिंग स्टेट्स और एनर्जी रिलेटेड इन्फॉर्मेशन भी इस नई अपडेट में मिलेंगी।

Ola S1 X की कीमत

ओला की यह स्कूटर अलग अलग बैटरी के साथ आती है। इसमें आपको 2kWh, 3kWh और 4kWh के ऑप्शन दिए गए है। इस स्कूटर की कीमत और रेंज नीचे दी गई है।

वेरिएंट बैटरीरेंजकीमत (रुपए)
2kWh91km74,999
3kWh151km89,999
4kWh193km99,999
Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment