Oman vs Australia T20 World Cup 2024: ओमान ने दी ऑस्ट्रेलिया को बड़ी टक्कर

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Oman vs Australia T20 World Cup 2024: ओमान ने दी ऑस्ट्रेलिया को बड़ी टक्कर

Oman vs Australia T20 World Cup 2024: ओमान ने दी ऑस्ट्रेलिया को बड़ी टक्करटी 20 वर्ल्ड कप का ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच 10 वा मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया। लेकिन इस मैच को ओमान ने ऑस्ट्रेलिया टीम को आसानीसे जीतने नही दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस फाइटिंग टोटल को बनाते वक्त बहुत सारे मजेदार रेकॉर्ड्स भी बनाए है।

ऑस्ट्रेलिया की डिफेंडिंग टोटल को ओमान ने दी चुनौती

पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 5 विकेट्स गवाकर 164 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर ने 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टाइनिस ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 67 नॉट आउट रन बनाए। शुरुआती समय में अच्छे लगने वाले ओमान के बोलर्स को आखरी ओवर में स्टॉयनिस ने बहुत पीटा है।

ओमान ने इस टारगेट को चेस करते वक्त तगड़ी फाइट दी है। ओमान ने 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 125 रन बनाए है। आखरी ओवर तक ओमान की टीम ने जान लगा दी। ओमान की ओर से मेहरान खान ने 27, आयन खान ने 36 रन बनाकर टीम को मजबूत बनाया रखा।

गोल्डन डक रेकॉर्ड

oman vs australia t20 world cup match recap
Image source: icc-cricket.com

आज के मैच में मेहरान खान ने मैक्सवेल को 0 रन पर आउट किया। एक बार फिर मैक्सवेल गोल्डन डक पर आउट हुए। इसी गोल्डन डक के साथ 0 रन पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने है। अभी तक टी 20 क्रिकेट में 33 बार गोल्डन डक पर ही आउट हो चुके है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन

आज डेविड वार्नर के बल्ले से 56 रन की शानदार पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। अभी इस लिस्ट में डेविड वार्नर 3155 रन के साथ सबसे ऊपर है। डेविड वार्नर के बाद इस लिस्ट में एरॉन फिंच (3120), ग्लेन मैक्सवेल (2468) का नाम आता है।

वार्नर ने तोड़ा अर्धशतक का रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट में वार्नर की अर्धशतक के बाद 111 अर्धशतक बनाकर वार्नर ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है। क्रिस गेल के नाम 110 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। इसके बाद इसी लिस्ट में 105 अर्धशतक के साथ विराट कोहली का नाम भी आता है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment