Pak vs Can Match Highlight: फायनली पाकिस्तान को मिली जीत, गेंदबाज हैरिस राउफ ने लगाया अनोखा शतक

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Pak vs Can Match Highlight: फायनली पाकिस्तान को मिली जीत, गेंदबाज हैरिस राउफ ने लगाया अनोखा शतक

Pak vs Can Match Highlight: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से कल के दिन तक पाकिस्तान टीम का समय अच्छा नहीं चल रहा था। लेकिन कल कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल करके पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है। इसी के साथ एक गेंदबाज के नाम पर कुछ अलग ही रिकॉर्ड बना है।

कनाडा बना सकी मात्र 106 रन

पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कनाडा टीम को आमंत्रित किया। जवाब में एरॉन जॉनसन ने एक एंड संभालते हुए 52 रन की महत्वपूर्ण इनिंग खेली। पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने दूसरे एंड से आ रहे बल्लेबाज जल्द आउट होते गए।

कनाडा टीम इस इनिंग में 7 विकेट खोकर 106 रन बना सकी। अमीर और हैरिस राउफ ने इस मैच में 2 विकेट्स लिए। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लेकर कनाडा टीम की कमर तोड़ दी।

पाकिस्तान ने चेस किया टोटल

पाकिस्तान ने चेस किया टोटल

जबाव में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने 17.3 ओवर में ही चेस कर दिया। पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए और बाबर आजम ने 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्तान टीम ने भी इस टारगेट को चेस करते वक्त 3 विकेट गवाए। कनाडा टीम के गेंदबाज हायलिंगर ने 2 और गॉर्डन ने 1 विकेट लेकर एक कड़वी टक्कर दी है।

हैरिस राउफ का अनोखा रिकॉर्ड

पाकिस्तान टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैरिस राउफ ने कल के मैच में अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाया। हैरिस ने इस मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किए।

हैरिस राउफ ने इस मैच में अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर में विकेट्स का शतक लगाया है। पाकिस्तान के लिए इनसे पहले शादाब खान ने 100 विकेट लिए है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment